संदीप देव। अभी तक चार चरण के हुए चुनाव के बाद चुनाव आयोग 1 करोड़ से अधिक वोटों का खेल कर चुका है! भारत के चुनावी इतिहास में यह पहली बार हो रहा है जब चुनाव के कई-कई दिनों बाद तक चुनाव आयोग वोट बढ़ा कर आंकड़े जारी कर रहा है!
सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाते हुए एक सप्ताह का समय दिया है चुनाव आयोग को कि 17C का डाटा जारी करे। सुप्रीम कोर्ट ने साफ-साफ कहा है कि वह रात भर इस पर सुनवाई करने के लिए तैयार है। इस चुनाव को #EVM से नहीं, तीनों चुनाव आयुक्तों से खतरा उत्पन्न हो चुका है और यह खेल अब खुलता जा रहा है।
मुझे प्रसन्नता है कि इस पूरे मामले को एक पत्रकार के नाते सबसे पहले मैंने 28 अप्रैल को India Speaks Daily पर उठाया था। यह 2004 से एक पत्रकार के नाते लगातार चुनाव कवर करने और चुनाव आयोग द्वारा आंकड़ों को जारी करने की पुरानी प्रक्रिया के पैटर्न को याद रखने के कारण ही मैं कर सका।
चुनाव आयोग कम मत % को अधिक मत % बनाने के काम में जुटा दिख रहा है! डाटा का अपडेट वोटिंग की रात 9 बजे या बहुत हुआ तो अगली सुबह तक हो जाना चाहिए, लेकिन चुनाव आयोग 3-5 दिन तक डाटा अपडेट करने के नाम पर इसे बढ़ाता रहता है।
यही नहीं, अभी तक पहले चरण का अपडेट डाटा भी चुनाव आयोग के एप… pic.twitter.com/hg6SmyrvBs
— संदीप देव #SandeepDeo (@sdeo76) April 28, 2024
चुनाव के दो चरण के बाद @ECISVEEP द्वारा लगतार वोटिंग % के आंकड़ों में बदलाव और पहले चरण का डाटा अपने एप से गायब करने का मुद्दा मैंने 28 अप्रैल को उठाया था। चुनाव आयोग ने पहले चरण के 11 दिन और दूसरे चरण के 5 दिन बाद भी अभी तक फाइनल डाटा जारी नहीं किया है। एक अनुमानित औसत डाटा कल… pic.twitter.com/URyAV3yHqH
— संदीप देव #SandeepDeo (@sdeo76) May 1, 2024
हमारी पत्रकारिता पर विश्वास करने वाले सभी को धन्यवाद। हमें इसे और जोर-शोर से उठाना है ताकि लोकतंत्र का अपहरण चुनाव आयोग न कर सके।