आईएसडी नेटवर्क। ड्रग्स कनेक्शन को लेकर 8 सितंबर से जेल में बंद रिया चक्रवर्ती को बुधवार को जमानत दे दी गई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिया को सशर्त जमानत दी है। रिया के भाई शौविक और ड्रग पैडलर अब्दुल बासित परिहार की जमानत याचिका कोर्ट ने ख़ारिज कर दी।
इससे पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की अपील की थी, जो स्वीकार कर ली गई थी लेकिन बुधवार को रिया के वकील उसे ज़मानत दिलवाने में सफल रहे। रिया की जमानत मंजूर हो जाने से एनसीबी के अभियान को धक्का लगा है।
एनसीबी ने पहले ही कोर्ट में कहा था कि इस केस की जाँच के लिए रिया का न्यायिक हिरासत में रहना आवश्यक है। सुशांत के स्टाफ मैनेजर सैम्युअल मिरांडा और दीपेश को भी जमानत मिल गई है। सैम्युअल मिरांडा की इस केस में संदिग्ध भूमिका मानी जा रही थी। रिया चक्रवर्ती को देश से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है।
उसको दस दिन तक समीपस्थ पुलिस थाने पर जाकर हाजिरी देनी होगी। रिया के जेल से बाहर आने के बाद इस ड्रग्स केस का क्या होगा, ये अब तक अस्पष्ट है। पिछले कई दिनों से एजेंसी की कार्रवाई थमी हुई है। जिन फ़िल्मी सितारों की सूची एनसीबी के पास थी, उसका भी खुलासा अब तक नहीं किया गया है।
एनसीबी की ओर से कहा गया था कि हम अपनी जाँच की समीक्षा करेंगे, तब तक कार्रवाई नहीं की जाएगी। हालाँकि रिया को जमानत मिलने के बाद एनसीबी का केस कमज़ोर हो गया है। एम्स की रिपोर्ट के बाद सुशांत के परिजन मांग कर रहे हैं कि फोरेंसिक जाँच के लिए नई टीम गठित की जाए।
अब तक सरकार की ओर से सुशांत के परिजनों की मांग पर कोई बयान नहीं आया है। सुशांत वारियर्स की सारी उम्मीद अब सीबीआई जाँच पर आ टिकी है। सीबीआई लगातार कह रही है कि वे हत्या के एंगल से भी जाँच कर रहे हैं। बुधवार को सीबीआई टीम की हलचल मुंबई में दिखाई दी। दिल्ली से छह सीबीआई अधिकारी मुंबई पहुंचे हैं।
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई अब केस को लेकर अगले चरण की जाँच शुरु करने जा रही है। अब भी देश के नागरिकों को सीबीआई के आधिकारिक बयान की प्रतीक्षा है। इस केस को लेकर एक दो दिन में सुशांत के परिजनों के फिर मीडिया के सामने आने के समाचार मिल रहे हैं।
रिया की जमानत के बाद उसके वकील सतीश मानशिंदे और पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के बयान आए हैं। परमबीर सिंह कह रहे हैं कि मुंबई पुलिस की जाँच सही थी। परमबीर सिंह और सतीश मानशिंदे के बयान पर एजेंसी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
केस कमजोर पड रहा है।
Sir Maharashtra me Shav Sena aur BJP me pact ho chuka hai. Soon DF will be new CM.