
अर्णब गोस्वामी ने रॉबर्ट वाड्रा से कहा धमकाओ मत चैनल में आकर मुकाबला करो!
आय कर विभाग द्वारा रॉबर्ट वाड्रा को आयकर चोरी के मामले में 25 करोड़ रुपये चुकाने के आदेश पर की गई रिपोर्टिंग वाड्रा और अर्णब के बीच कानूनी जंग का रूप अख्तियार कर चुकी है। इस संदर्भ में रिपब्लिक टीवी पर ‘वाड्रा पेपर्स’ खुलासा नाम से किए गए शो के कारण वाड्रा की कंपनी स्काइ लाइट हॉस्पिटैलिटी ने अर्णब गोस्वामी तथा प्रेमा श्रीदेवी को जहां लीगल नोटिस भेज दिया है। वहीं अर्णब गोस्वामी ने अपने शो के स्टैंड पर कायम रहते हुए लीगल नोटिस की चुनौती स्वीकार कर ली है। साथ ही उन्होंने राबर्ट बाड्रा को वकीलों पर अकूत धन खर्च करने की बजाय अपने डिबेट शो का सामना करने का चैलेंज दे दिया है।
मुख्य बिंदु
* राबर्ट वाड्रा की कंपनी ‘स्काइ लाइट’ ने रिपब्लिक टीवी के पत्रकार अर्णब गोस्वामी और प्रेमा श्रीदेवी को भेजा लीगल नोटिस
* 25 जून को रिपब्लिक टीवी ने आयकर विभाग के दस्तावेज के हवाले से वाड्रा पेपर नाम से चलाई थी स्टोरी
* अर्नब गोस्वामी ने कहा कि आय कर का आदेश हमारे साथ है तथा इस पर रिपोर्टिंग करना हमारा अधिकार
प्रियंका गांधी के पति और सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने रिपब्लिक टीवी के पत्रकार अर्णब गोस्वामी और प्रेमा श्रीदेवी के खिलाफ मुकदमा दायर कर उसे लीगल नोटिस भेजा है। हालांकि केस उसे आय कर विभाग के खिलाफ करना चाहिए क्योंकि कर चोरी करने का आरोप उसने ही लगया तथा एरियर समेत 25.8 करोड़ चुकाने का नोटिस दिया था। रिपब्लिक टीवी ने तो उसे खबर के रूप में दिखाया था, वह भी पूरे दस्तावेज के साथ। लेकिन फिर भी वाड्रा ने सॉफट टारगरेट चुना और आयकर विभाग की जगह अर्णव गोस्वामी को अपना निशाना बनाया।
हां इस पर पूरी लुटियन मीडिया खामोश है। पत्रकार वाड्रा की इस करतूत को पत्रकारिता के खिलाफ हमला नहीं कहेंगे। इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर चोट नहीं कहेंगे। क्यों नहीं कहेंगे? क्योंकि गुलाम कभी अपने आका के खिलाफ आवाज नहीं उठाते, वे उसी के खिलाफ आवाज उठाएंगे जिसके खिलाफ उनके आका इशारा करेंगे।
जानकारी मिली है कि रॉबर्ट वाड्रा ने अपने खिलाफ आयकर चोरी के मामले में चली स्टोरी से नाराज होकर रिपब्लिक टीवी के पत्रकार अर्णब गोस्वामी और प्रेमा श्रीदेवी को लीगल नोटिस भेजा है। मालूम हो कि 25 जून को रिपब्लिक टीवी ने ‘वाड्रा पेपर्स’ खुलासा के नाम से एक ब्रेकिंग स्टोरी चलाई थी। इस स्टोरी में राबर्ट वाड्रा की कर चोरी का खुलासा किया गया था। यह स्टोरी पूरी तरह आय कर विभाग के दस्तावेज पर आधारित थी। अर्णब गोस्वामी ने अपनी इस स्टोरी में सारे दस्तावेज दिखाए थे। इस मामले में भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी खुलासा किया था कि आय कर विभाग ने नोटिस जारी कर रॉबर्ट वाड्रा को एरियर सहित 25 करोड़ रुपये आय कर चुकाने को कहा था।
वाड्रा की कंपनी स्काइ लाइट हॉस्पिटैलिटी ने अर्णब गोस्वामी तथा प्रेमा श्रीदेवी को जो लीगल नोटिस भेजा है। उसमें उसने कहा है कि अर्णब गोस्वामी के कार्यक्रम ने आक्रामक और झूठा आरोप लगाया है तथा हमारे क्लाइंट (रॉबर्ट वाड्रा) की ईमानदारी पर आक्षेप किया है। उन्होंने अर्णब गोस्वामी के सारे बयान को अपने नोटिस में समाहित किया है।
वाड्रा के लिगल नोटिस के संदर्भ में जब अर्णब गोस्वामी से उनके स्टैंड के बारे में पूछा गया गया तो गोस्वामी ने कहा कि “रॉबर्ट डरे हुए हैं, उन्हें डर है कि उनके सारे तथ्य लोगों के सामने आ जाएंगे। इसलिए वकीलों पर अकूत धन खर्च करने की बजाए उन्हें हमारे 9 बजे वाले डिबेट शो में आना चाहिए। आय कर विभाग द्वारा जारी आदेश हमारे पास है और इस पर रिपोट्रिंग करना हमारा अधिकार। अगर वे रिपब्लिक टीवी को चुनौती देना चाहते हैं और अपने ऊपर रिपोर्टिंग करने से हमें रोकने का प्रयास करना चाहते हैं, तो फिर उन्हें अपनी किस्मत आजमाने का स्वागत है। मैं समझता हूं कि वे इस बात से चिंतित हैं कि हमारी रिपोर्ट उन्हें उनकी राजनीतिक महत्वाकांक्षा हासिल करने में विफल कर देगी।”
रोबर्ट वाड्रा से सम्बंधित खबर के लिए पढें:
टैक्स चोर निकला राबर्ट वाड्रा, आयकर विभाग ने 25.8 करोड़ चुकता करने का भेजा नोटिस!
URL: Robert Vadra lawsuit on Republic TV’s Arnab Goswami
URL: arnab goswami, defamation case, income tax department, modi government, rahul gandhi,republic tv,robert vadra,sonia gandhi,taxes undisclosed, अर्नाब गोस्वामी, मानहानि का मामला, आयकर विभाग, मोदी सरकार, राहुल गांधी, गणराज्य टीवी, रॉबर्ट वाड्रा, सोनिया गांधी
ज्ञान अनमोल हैं, परंतु उसे आप तक पहुंचाने में लगने वाले समय, शोध, संसाधन और श्रम (S4) का मू्ल्य है। आप मात्र 100₹/माह Subscription Fee देकर इस ज्ञान-यज्ञ में भागीदार बन सकते हैं! धन्यवाद!
Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment
Bank Details:
KAPOT MEDIA NETWORK LLP
HDFC Current A/C- 07082000002469 & IFSC: HDFC0000708
Branch: GR.FL, DCM Building 16, Barakhamba Road, New Delhi- 110001
SWIFT CODE (BIC) : HDFCINBB
Paytm/UPI/Google Pay/ पे / Pay Zap/AmazonPay के लिए - 9312665127
WhatsApp के लिए मोबाइल नं- 9540911078