क्या कोई व्यक्ति सिर्फ ₹300 के लिए किसी की जान ले सकता है लेकिन ऐसी घटना हुई और इस को अंजाम दिया मृतक के दोस्तों ने । वारदात को अंजाम देने के लिए ऑनलाइन चाकू मंगवाया गया फिर शैलेंद्र (19) नामक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि मामले के खुलासे होने के बाद दो नाबालिग समेत चार आरोपियों को दबोचा गया है।
आरोपियों की पहचान विशाल और रवि व दो नाबालिग के रूप में हुई है। पुलिस को पता चला है कि एक नाबालिग ने शैलेंद्र को मारने की कसम खाई थी। इसके लिए उसने ऑन लाइन एक चाकू मंगाया और वारदात को अंजाम दिया। बाद में मृतक का मोबाइल भी लूट लिया गया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही के बाद वारदात में इस्तेमाल चाकू और मोबाइल भी बरामद कर लिया ।
पुलिस ने बताया कि दिल्ली स्थित गली नंबर-11 आनंद पर्वत इलाके में शनिवार दिन में एक युवक को चाकू मार दिया गया था। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो शैलेंद्र को आचार्य भिक्षु अस्पताल ले जाया जा चुका था। वहां पहुंचने पर उसकी मौत उपचार के दौरान हो गई थी । पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी शैलेंद्र के दोस्त विनोद के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की।
विनोद का कहना था कि वह दोपहर करीब साढ़े 12 बजे शैलेंद्र के साथ खाना खाने घर जा रहा था। इस बीच रास्ते में रवि, जावेद, एक नाबालिग व दो अन्य लड़कों ने उन्हें घेर लिया। नाबालिग के हाथ में चाकू था। उसने शैलेंद्र की जांघ में दो बार चाकू मारा।
वारदात को अंजाम देकर सभी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने विनोद से पूछताछ के बाद सर्विलांस की मदद से सभी आरोपियों को पकड़ लिया और पूछताछ में पता चला कि रवि ने शैलेंद्र को 300 रुपये उधार दिए हुए थे।
रवि ने अपने रुपये वापस मांगे तो शैलेंद्र ने उसे धमका दिया। वारदात के समय मुख्य नाबालिग आरोपी भी उसके साथ था। नाबालिग ने शैलेंद्र को मारने की कसम खाई। इसके बाद एक नामी ऑन लाइन सामान बेचने वाली कंपनी से चाकू मंगाया गया। बाद में शनिवार को वारदात को अंजाम दे दिया गया।