Archana Kumari. उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के समीप जिलेटिन लदी स्कॉर्पियो कार को खड़ी करने में सचिन वाझे का हाथ तो था ही, यह भी खुलासा हुआ है कि जिलेटिन सचिन ने खुद खरीदी थी ।
जिलेटिन की छड़ें नागपुर की सोलर इंडस्ट्रीज़ कंपनी ने बनाई थी लेकिन छड़ों को सचिन ने कब और कहां से खरीदा ये पता लगाया जा रहा है। जिलेटिन की छड़ों पर दर्ज कंपनी नाम के आधार पर एनआईए कंपनी के लोगों से भी पूछताछ कर रही है जबकि इससे पहले नागपुर पुलिस भी कंपनी के लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
इस बीच एक और कार का खुलासा हुआ है जो मिस्ट्री गर्ल इस्तेमाल करती थी और यह कार भी सचिन का बताया जाता है। सूत्रों के मुताबिक तफ्तीश में साफ हो चुका है कि जिलेटिन खरीदने और लाने वाला शख्स सचिन ही था और मिस्ट्री गर्ल ने भी इस बात की पुष्टि की है। मिस्ट्री गर्ल मीना जॉर्ज के बारे में पता चला है वह ठाणे के मीरा रोड स्थित 7/11 कॉम्प्लेक्स के एक फ्लैट में रहती थी।
फ्लैट पीयूष गर्ग नामक व्यक्ति का बताया जाता है । इस व्यक्ति पीयूष के बारे में अभी और जानकारी सामने नहीं आई है। ये जगह सचिन वझे के घर के करीब है। मीना के फ्लैट के तलाशी में जांच एजेंसी ने कुछ दस्तावेज जब्त किए । मीना पूछताछ के दौरान कबूल किया कि वह सचिन को लंबे अरसे से जानती है और ब्लैक मनी को व्हाइट करने में वझे की मदद करती थी।
मीना नोट काउंटिंग मशीन के साथ सचिन वझे से मिलने के लिए दक्षिण मुंबई के ट्राइडेंट होटल गई थी। होटल से फुटेज मिलने के बाद मीना की तलाश शुरू हुई थी। इस बीच जांच एजेंसी ने सचिन वझे का अड्डा खोज निकाला और वह मिला गिरगांव का एक रेस्टोरेंट। दक्षिण मुंबई के गिरगांव इलाके में इस रेस्टारेंट पर छापा मारा गया। जांच एजेंसी ने यहां से फुटेज जब्त किए हैं।
इस मामले में रेस्तरां का मैनेजर संदेह के घेरे में है। मालिक और कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई । जांच एजेंसी जानना चाहती है कि रेस्टोरेंट में वझे कब और किन लोगों से मिला। जांच एजेंसी सचिन के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन का भी जांच कर रही है । विस्फोटकों से भरी गाड़ी की जिम्मेदारी लेने का धमकी भरा मैसेज तिहाड़ में बंद इंडियन मुजाहिद्दीन के तहसीन अख्तर ने भेजा था।
इस मैसेज को पोस्ट करने के लिए जेल के भीतर संदेश अंडरवर्ल्ड के एक गुर्गे के जरिए भेजा गया। ये गुर्गा मुंबई के चर्चित जेजे शूटआउट केस में दोषी है और उसका इलाज चल रहा है।आरोपी व्यक्ति के मुंबई के अंडरवर्ल्ड से गहरे संबंध हैं। इससे पहले दिल्ली पुलिस आतंकवादी तहसीन अख्तर से तिहाड़ जेल में पूछताछ कर चुकी है।
जांच एजेंसी का कहना है,जिलेटिन केस और मनसुख हिरेन के मर्डर में महाराष्ट्र पुलिस के 35 अधिकारियों के अब तक स्टटमेंट लिए हैं । कुछ आईपीएस अधिकारियों से भी आनेवाले दिनों में पूछताछ होगी ।
दोनों केसों में अब तक तीन लोग गिरफ्तार हो चुके हैं । इनमें सचिन वाझे के अलावा निलंबित सिपाही विनायक शिंदे और क्रिकेट बुकी नरेश गौर के नाम प्रमुख हैं। सचिन वाझे की आज होगी कोर्ट में होगी पेशी और NIA करेगी रिमांड की करेगी मांग जबकि सचिन की रिमांड आज खत्म हो रही है।