यह हिंदुओं के विरोध में ही संभव है कि गो वंश पर बोलने वाली हिंदू साध्वी को बीफ की रेसिपी भेजी गयी हो लेकिन कोई विरोध नहीं हुआ! दूसरे समुदाय के साथ ऐसा हुआ होता तो अल्पसंख्यक खतरे में तथा असहिष्णुता का इतना बड़ा बवाल मच गया होता जैसे कठुआ रेप मामले में जम्मू के साथ पूरे देश में मचा है, क्योंकि वहां पीड़ित बच्ची मुसलिम समुदाय की है। लेकिन केरल में सरेआम एक हिंदू साध्वी को बीफ की रेसिपी भेज दी क्योंकि गोवंश के पक्ष में दिया उनका भाषण वायरल हो गया था।
मुख्य बातें
* गाय के पक्ष में भाषण देने के कारण मध्य प्रदेश से आई साध्वी के साथ हुई ये करतूत
* दूसरे अल्पसंख्यक समुदाय के साथ ऐसा होता तो मच जाता देश भर में बड़ा बवाल
सनातन धर्म प्रचार सेवा समिति की अध्यक्ष साध्वी सरस्वती ने शुक्रवार को केरल के कसरगॉड जिला स्थित बडिआडका में आयोजित विराट हिंदू सभा में अपने भाषण के दौरान कहा कि जो लोग गायों को मारकर केरल में बीफ पार्टी आयोजित करते है वैसे कसाइयों को भारत में रहने का कोई हक नहीं है। जैसे ही उनके इस भाषण का वीडियो वायरल हुआ लोगों ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर लोगों ने तय किया कि इसके विरोधस्वरूप साध्वी को बीफ की रेसिपी भेजनी चाहिए। देखते ही देखते उनके फेसबुक एकाउंट पर बीफ की रेसिपी का अंबार लग गया।
जब गोमांश खाने पर प्रतिबंध की बात थी उस समय केरल के लोगों ने इसका विरोध किया और कहा कि वे वो सबकुछ खाएंगे जो उन्हें अच्छा लगेगा। लेकिन इसका ये मतलब तो नहीं कि आप किसी बहुसंख्यक समुदाय की साथ्वी को अपमानित करेंगे। वहां के लोगों ने ही साध्वी को अपमानित किया और उल्टे सांप्रदायिकता फैलाने से बाज आने को कहा है!
URL: Sadhvi saraswati lectures on Gau Mata in Kerala, Malayalis send her beef recipes
Keywords: Sadhvai Saraswati, Malayalis, Beef Recipes, Lectures on Cows, Kerala, बीफ, साध्वी सरस्वती, केरल