काशी के करीब 15 हिंदू मंदिरों से साई मूर्ति को हटा कर गंगा में विसर्जित करने वाले वाले केंद्रीय ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष Ajay Sharma को वाराणसी की पुलिस ने रात्रि 2:00 बजे मैदागिन से उठा लिया। उनके परिजन बेहद परेशान हैं।
जानकारी के अनुसार अजय शर्मा के खिलाफ चौक और सिगरा थाने में BNS की धारा 333, 299, 298, 353(2), और 196 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। अजय शर्मा को जिला जेल भेजा गया है।
वह भाई अजय शर्मा जी के समर्थन में आमरण अनशन भूख हड़ताल पूज्य महंत श्री पीठाधीश्वर श्री श्री भगवती महाविद्या तारापीठ धाम तंत्र पीठ महंत मोहित महाराज जी। आज तारापीठ धाम सूरजकुंड काशी में महंत मोहित महाराज द्वारा आमरण अनशन प्रारंभ हुआ। जिसमें महंत मोहित महाराज जी की प्रमुख मांगे रही अजय शर्मा जी की रिहाई और महाराज श्री का कहना है कि जिस भी भक्त को साइन बाबा की पूजा करनी है वह करें और जिनको नहीं करनी है वह ना करें। काशी में सब कोई शांति संयम बना कर रहे मर्यादा में रहे किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग ना हो पाए। इसमें मुख्य रूप महंत मोहित महाराज अन्य कई प्रमुख लोक शामिल रहे मौके पर लक्सा थाना प्रभारी पहुंचे। मौके पर दयाराम अपने अन्य पुलिस दल के साथ श्री श्री भगवती महाविद्या तारापीठ धाम पहुंचे वह महंत मोहित महाराज श्री से भेंट मुलाकात किया।
महंत मोहित महाराज
श्री श्री भगवती महाविद्या तारापीठ धाम भक्त वत्सल महादेव मंदिर काशी