हमेशा ही कांग्रेस के खासमखास रहे सलमान खुर्शीद का एक झटके में कांग्रेस के खिलाफ आया बयान थोड़ी शंका पैदा करता है। इसमें कोई दो राय नहीं कि मुसलमानों को लेकर कांग्रेस के खिलाफ दिए उनके बयान तथ्यपरक हैं। लेकिन कांग्रेस के प्रति अभी तक की उनकी प्रतिबद्धता को देखते हुए इतना बेरहम सच सवाल तो खड़ा करेगा ही। कहीं यह सच सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद के खिलाफ शुरू हुई जांच की आंच से तो बाहर नहीं आया है?
मुख्य बिंदु
* सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद की संस्था पर लटकी हुई है धोखाधड़ी मामले की तलवार
* यूपी सरकार को परीक्षण के लिए आरोपपत्र भेज चुकी है यूपी पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा
मालूम हो कि सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद के खिलाफ यूपी पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने पिछले महीने धोखाधड़ी के मामले में आरोप-पत्र दाखिल किया है। दरअसल डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट के जरिए साल 2010 में दिव्यांगों को 71.50 लाख रुपये के उपकरण बांटे जाने थे। सरकार ने इसके लिए धन भी दे दिया था। ये उपकरण प्रदेश के 17 जिलों में बंटने थे लेकिन कई जगहों पर तो पहुंचे ही नहीं। लूईस खुर्शीद इस ट्रस्ट की अध्यक्ष हैं ।
Economic offences wing of @Uppolice has filed a chargesheet last month against Louis Khurshid for misappropriation of govt funds for distribution of wheelchairs & Salman Khurshid statement comes out.
— Prashant P. Umrao (@ippatel) April 24, 2018
2016 में फर्रुखाबाद में इस मामले को लेकर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। बाद में इस मामले की जांच की जिम्मेदारी यूपी पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी गई। साल 2017 में आर्थिक अपराध शाखा ने आरोपपत्र दाखिल कर उसे परीक्षण के लिए सरकार के पास भेज दिया है। इसके बाद से यह आशंका बढ़ गई है कि यूपी सरकार विधायक लुईस खुर्शीद की संस्था पर शिकंजा कस सकती है।
यह भी पढें:
आखिर सलमान खुर्शीद के मुंह से निकल ही गया, दंगाई कांग्रेस का सच !
URL: Salman khursheed disillusioned from case against his NGO
Keywords: Salman Khurshid, Louise Khurshid, Dr. Zakir Husain Memorial Trust, EOW, Salman Khurshid trust row, chargesheet against Louis Khurshid, आर्थिक अपराध शाखा, सलमान खुर्शीद, लुईस खुर्शीद