
संदीप देव है सत्य का शोधक
संदीप देव है सत्य का शोधक , धर्म- सनातन का रक्षक ;
केजीएफ को लेकर आया , जो कि है अज्ञान का भक्षक ।
अज्ञान में कितना डूबा हिंदू ? यही दुर्दशा का है कारण ;
केजीएफ ही दूर करेगा , इस सारे अज्ञान का कारण ।
शस्त्र शास्त्र का पूर्णप्रशिक्षण,सच्चेइतिहास का पूराअध्ययन
झूठे इतिहास का घना अंधेरा, जिसका होगा पूर्ण समापन ।
कुटिल चाल सरकारों की थी , झूठा इतिहास बनाने की ;
शौर्य -विहीन हिंदू को करके , गजवायेहिंद कराने की ।
आजादी से यही सिलसिला , धर्म के दुश्मन सत्ता में ;
यूपी – आसाम में हुआ सवेरा , धर्म -प्राण हैं सत्ता में ।
शस्त्र – शास्त्र से दीक्षित – हिंदू , अपना गौरव पायेगा ;
तुष्टीकरण ने जो कुछ छीना , सारा वापस पायेगा ।
सच्चाई हर ओर दिखेगी , झूठ का होगा मुंह काला ;
गंदी -राजनीति भारत की , उसका अंत भी आने वाला ।
अपने ही अज्ञान के कारण , हिंदू हरदम हारा है ;
केजीएफ ये दूर करेगा , हर हिंदू का सहारा है ।
अधिकांश मीडिया बिका हुआ है , वामी ,कामी ,जेहादी हैं ;
गंदा – पैसा इन्हें कमाना , इसके ही फरियादी हैं ।
धर्म – सनातन भूला हिंदू , वो जिम्मी बन जाता है ;
यही सेक्युलर कहलाता है , धर्म – शत्रु बन जाता है ।
सबसे ज्यादा हानि हुई है , इसी धर्म के दुश्मन से ;
जेहादी से ज्यादा खतरा , इसी सेक्युलर हिंदू से ।
इनसे जीत वही सकता है , धर्म – सनातन जो जाने ;
पर ज्यादातर हिंदू – नेता , धर्म – सनातन न जानें ।
इसीलिए पथ -भ्रष्ट हो गये , सब के विश्वास में भटक गये ;
डीएनए को मिला -मिला कर , मजहब में ये अटक गये ।
इनका अंत दुखद होना है , इनको कष्ट भोगना है ;
ये भी डूबें राष्ट्र डुबायें , ये ही इससे होना है ।
ऐसे सारे हिंदू – नेता , सही मार्ग पर आ जायें ;
केजीएफ से शिक्षित होकर , धर्म – मार्ग को अपनायें ।
सर्वश्रेष्ठ बस यही मार्ग है , धर्म – सनातन अपनायें ;
कल्याण विश्व का यदि करना है , देश को हिंदू-राष्ट्र बनायें ।
केवल धर्म -सनातन ऐसा , विश्व – शांति को लायेगा ;
परम – लक्ष्य है जो जीवन का , उसको मानव पायेगा ।
“जय हिंदू-राष्ट्र”
रचनाकार : ब्रजेश सिंह सेंगर “विधिज्ञ”
ज्ञान अनमोल हैं, परंतु उसे आप तक पहुंचाने में लगने वाले समय, शोध, संसाधन और श्रम (S4) का मू्ल्य है। आप मात्र 100₹/माह Subscription Fee देकर इस ज्ञान-यज्ञ में भागीदार बन सकते हैं! धन्यवाद!
Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Bank Details:
KAPOT MEDIA NETWORK LLP
HDFC Current A/C- 07082000002469 & IFSC: HDFC0000708
Branch: GR.FL, DCM Building 16, Barakhamba Road, New Delhi- 110001
SWIFT CODE (BIC) : HDFCINBB
Paytm/UPI/Google Pay/ पे / Pay Zap/AmazonPay के लिए - 9312665127
WhatsApp के लिए मोबाइल नं- 8826291284