शारदा चिट फंड घोटाला के मामले में एक बड़ा खुलासा सामने आया है। यह खुलासा सीबीआई को जानकारी देते हुए आयकर विभाग ने किया है। आयकर विभाग ने सीबीआई को कहा है कि शारदा चिट फंड घोटाला मामले में पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम को एक करोड़ नहीं बल्कि 50 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई थी। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में देश के अखबारों में जो एक करोड़ रुपये की रिश्वत देने की बात हो वह बिल्कुल गलत है। दरअसल ये रिश्वत नलिनी के नाम पर तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम को दी गई थी, ताकि शारदा चिट फंड के मामले में जिन कंपनियों के खिलाफ की जांच की मांग की जा रही थी उसके खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई रुकवाई जा सके।
मुख्य बिंदु
* आयकर विभाग के आयुक्त ने सीबीआई को बताया कि दरअसल ये रिश्वत पी चिदंबरम के लिए ही दी गई थी
* शारदा चिट फंड मामले में आयकर विभाग को कोई जांच नहीं करने देने के लिए दी थी चिदंबरम को रिश्वत
गौरतलब है कि नलिनी चिदंबरम को बंगाल की चिट फंड कंपनियों और उनके डायरेक्टरों ने जो रिश्वत दी थी उसकी रकम महज एक करोड़ नहीं बल्कि 50 करोड़ रुपये थी। सीबीआई ने इस संदर्भ में देश के अखबारों में प्रकाशित तथ्य को गलत बताया है। उन्होंने बताया है कि पश्चिम बंगाल पुलिस की जांच अधिकारी की डायरी में दर्ज रकम से यही पता चलता है कि उन्हें 50 करोड़ की रिश्वत दी गई थी, हालांकि इस तथ्य की पुष्टि पश्चिम बंगाल के बिधाननगर पुलिस कमिश्नरी ही करेगी।
यह तय है कि 50 करोड़ रुपये की रिश्वत नलिनी के माध्यम से तत्कालीन वित्त मंत्री पी चिदंबरम को ही दी गई थी। और इसके पीछे उद्देश्य भी था। सीबीआई का कहना है कि दरअसल इस घोटाले के तहत मनी लॉन्ड्रिंग और कर चोरी में संलिप्त कंपनियां नहीं चाहती थी कि उसके खिलाफ आयकर विभाग कोई जांच करे। आयकर विभाग की जांच को रोकने के लिए ही पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी चिदंबरम को 50 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई थी।
Nalini recieved a bribe of 50 crores pdf:
Keywords: P Chidambaram, P Chidambaram wife, nalini chidambaram, Congress Scams, sharda chit fund scam, bribe to chidambaram wife, fifty million bribe, CBI, Income tax,शारदा चिटफंड घोटाला, पी चिदंबरम, नलिनी चिदंबरम