अर्चना कुमारी। वह जुआ भी खिलाता है और नशे का कारोबार भी करता है लेकिन अब पकड़ा गया । पुलिस ने दिल्ली के सट्टा किंग कहे जाने वाले मोहम्मद शकील (29) को आखिरकार धर दबोचा । पुलिस का दावा है कि आरोपी का सट्टा नेटवर्क देश के कई राज्यों में फैला है। इतना ही नहीं सट्टे के अलावा इनका गैंग नशे का कारोबार भी कर रहा है। पुलिस ने इनके पास से एक लैपटॉप, चार मोबाइल, 1.43 लाख, दो पिस्टल, चार तमंचे, 35 कारतूस, चार चाकू और 110 ग्राम स्मैक बरामद की है।
पूछताछ में पता चला है कि शकील की विरोधी सिकंदराबादी गैंग से रंजिश चल रही है। इसकी वजह से इनके अड्डे पर हमेशा हथियारों का जखीरा रहता था। बताया जाता है कि विरोधी गैंग ने वर्ष 2020 में शकील के भाई शाहिद गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से विरोधी गैंग का मुखिया मन्नान व उसके कई साथी जेल में बंद हैं। फिलहाल विरोधी गैंग की कमान जमाल और साजिद ने संभाली हुई है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि सूचना के बाद स्पेशल स्टाफ की टीम ने त्रिलोकपुरी के 27 ब्लॉक में छापेमारी कर आरोपी मोहम्मद शकील को गिरफ्तार किया। जांच करवाई के दौरान इसके घर से हथियारों का जखीरा मिलने के अलावा स्मैक और अन्य सामान बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपी शकील ने बताया कि इसका सट्टा नेटवर्क दिल्ली के अलावा देश के कई राज्यों में फैला हुआ है।
पता चला है कि दिल्ली में अलग-अलग 30 बड़े सट्टा ऑपरेटर इसके अंडर में काम करते हैं। यह लोग ऑन लाइन नंबर सट्टा लगवाते हैं। इनकी सट्टे की कुछ प्रमुख कंपनियां ‘ गली दिशावर, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गली, श्री गणेश, काशीपुर, न्यू गली और दिल्ली दरबार’ हैं। सट्टा लगाने वाले इन कंपनियों में नंबर के जरिये अपना सट्टा लगाते हैं। इस पूरे ‘ खाइवाल’ कहते हैं।
पुलिस सूत्रों का दावा है कि सट्टा चलाने के अलावा शकील अपने बेहद करीबी लोगों के साथ नशे का धंधा भी करता है। पुलिस इसके बाकी साथियों की तलाश कर रही है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि है कि विरोधियों से निपटने के लिए के लिए इनके अड्डे पर हमेशा हथियारों का जखीरा रखा होता था। फिलहाल शकील के गैंग में आशु, ताहिर, कासिम, मोहसिन, आसिफ, शाहिद व अन्य लोग शामिल हैं। पुलिस शकील से पूछताछ कर इसके बाकी साथियों की तलाश कर रही है लेकिन बाकी आरोपी फरार बताए जाते हैं ।