अर्चना कुमारी । राजस्थान सरकार के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी की तलाश में छापेमारी की गई । दुष्कर्म का आरोपी मंत्री का बेटा घर से गायब मिला। गिरफ्तारी के डर से फरार आरोपी से पूछताछ के लिए ऐसे में दिल्ली पुलिस की टीम ने उसके घर नोटिस चस्पा किया । रोहित को 18 मई दोपहर एक बजे तक जांच में शामिल होने के लिए दिल्ली बुलाया गया है।
गौरतलब है कि मंत्री के बेटे के खिलाफ दिल्ली के सदर बाजार थाने में 24 वर्षीय एक युवती ने नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म, अपहरण, जबरन गर्भपात मारपीट व अप्राकृतिक संबंध बनाने के आरोप लगाए थे। इसके बाद उत्तरी जिला पुलिस ने पहले जीरो एफआईआर दर्ज की थी। लेकिन बाद में इसे नियमित एफआईआर में तब्दील कर दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
इस पर अशोक गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान के खास तथा करीबी मंत्री महेश जोशी ने बताया कि पुलिस ने उनसे संपर्क नहीं किया। वह सच्चाई के साथ कानून का पालन करेंगे। सनद रहे कि कि पीड़िता ने आरोप लगाया था कि वह फेसबुक के जरिये वर्ष 2020 में रोहित जोशी के संपर्क में आई थी। इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगी।
रोहित ने उस दौरान उससे कहा कि वह अपनी पत्नी से परेशान है। इसके बाद 08 जनवरी 2021 को रोहित उसे सवाई माधोपुर ले गया। वहां कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने इस दौरान उसके फोटो और वीडियो भी बना लिया। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि आरोपी अपनी पहुंच दिखा उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।
आरोपी उसे पोर्न वीडियो दिखाकर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का दबाव बनाता था। मजबूरन उसे सब कुछ करना पड़ता। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता का जबरन गर्भपात भी कराया। मार्च 2022 में आरोपी पीड़िता को दिल्ली के सदर बाजार इलाके के एक होटल में लाया। यहां उसके साथ दुष्कर्म किया। आखिरी बार 17 अप्रैल 2022 को आरोपी ने जयपुर में उसके साथ जबरदस्ती की।
लेकिन शादी की बात कहने पर वह इससे इनकार करता रहा जिसके बाद आठ मई को पीड़िता अपनी मां के साथ दिल्ली के सदर बाजार थाने पहुंची और उसने पुलिस से शिकायत दी। इसके बाद दिल्ली पुलिस रोहित जोशी की तलाश में जयपुर से लेकर राजस्थान के विभिन्न शहरों में छापेमारी कर रही है ।