आईएसडी नेटवर्क। फिल्म सिटी की महत्वाकांक्षी योजना को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मूर्त रूप देने का मुहूर्त मंगलवार को कर दिया। योगी जी ने लखनऊ में देश की फ़िल्मी हस्तियों के साथ एक बैठक कर फिल्म सिटी के संदर्भ में सुझाव मांगे।
बैठक में फिल्म उद्योग की कई हस्तियों ने भाग लिया और कई कलाकारों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा योगी जी को अपने सुझाव दिए। योगी ने इस मौके पर देश से वादा किया कि ये फिल्म सिटी विश्व के लिए श्रेष्ठ उदाहरण बनकर उभरेगी। फिल्म सिटी के संबंध में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस औद्योगिक विकास प्राधिकरण से भी प्रस्ताव मांगे गए थे।
योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली ताबड़तोड़ कार्य करने वाली रही है। उनके द्वारा फिल्म सिटी की घोषणा के बाद विपक्ष ने इसे हवा-हवाई करार दिया था। उसके अगले ही दिन उन्होंने लखनऊ बैठक में ये स्पष्ट कर दिया कि वे न केवल फिल्म सिटी बनाएँगे अपितु ऐसी फिल्म सिटी बनाएंगे, जो विश्व के लिए उदाहरण बन जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि फिल्म उद्योग को उत्तरप्रदेश से जो उम्मीदें थी, उन्हें ये राज्य पूरा नहीं कर पा रहा था। उन्होंने कहा नोएडा में अत्याधुनिक फिल्म सिटी बनाकर उन उम्मीदों को पूरा किया जाएगा।
बैठक में योगी ने यमुना प्राधिकरण के प्रस्ताव पर सहमति दे दी। ये तय हुआ कि एक्सप्रेसवे के किनारे सेक्टर-21 में 1000 एकड़ जमीन पर फिल्म सिटी का निर्माण शुरू किया जाएगा। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ अरुनवीर प्रस्तुतिकरण देकर बताया कि फिल्म सिटी का स्वरूप किस तरह का होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के मुख्य अंश
– हमारा प्रयास रहेगा कि फिल्म सिटी को सर्वोत्कृष्ट डेडिकेटेड इंफोटेनमेंट जोन के रूप में विकसित किया जाए।
– भविष्य ओटीटी और मीडिया स्ट्रीमिंग का है।
-फिल्म सिटी में वर्ल्ड क्लास सिविल व पब्लिक एमेनिटीज की स्थापना प्रस्तावित है।
-सभी के सहयोग से यह फिल्मसिटी जल्द ही आकार लेगी।
-उत्तर प्रदेश भारतीय संस्कृति, सभ्यता और समृद्ध परंपरा का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र है।
-220 एकड़ कॉमर्शियल एक्टिविटी के लिए आरक्षित होगा।
-जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ 35 एकड़ में फ़िल्म सिटी पार्क भी विकसित करेंगें।
-इसे मेट्रो, रैपिड रेल ट्रांसपोर्ट सिस्टम और हाई स्पीड ट्रेन से भी जोड़ने की योजना है।
-50 साल की जरूरतों को देखकर बन रहा डेडिकेटेड इंफोटेनमेंट फ़िल्म सिटी ज़ोन।
-ये फिल्म सिटी विश्व के लिए श्रेष्ठ उदाहरण बनकर उभरेगी।