संदीप देव । वाल्मीकि रामायण हमारा इतिहास है, यह हम कहते तो हैं, परंतु हिंदुओं के अंदर इसका बोध नहीं जग पाता था। हिंदुओं का रामायण के प्रति भक्तिभाव हमेशा रहेगा, लेकिन उसी भक्ति के साथ रामायण का इतिहास, भूगोल, समाजशास्त्र और मनोविज्ञान का बोध हमें यदि हो जाता तो हम पंचमक्कारों और कालनेमियों के ‘फेक नरेशन’ को ध्वस्त करने में निपुण हो जाते।
रामायण का यदि अच्छे से ज्ञान हो तो आर्य-द्रविड़ संघर्ष, जातिवाद, नारीवाद आदि जैसे फेक नरेशन को हर हिंदू ध्वस्त कर सकता है।
हमारे परमात्मा अवतरित होकर इतिहास का निर्माण करते हैं, यही हमें दुनिया की अन्य सभ्यताओं से अलग करता है। मुझे प्रसन्नता है कि मैं अपने दर्शकों के बीच रामायण का इतिहास बोध जगाने में सफल हो रहा हूं। यह सब प्रभु राम की कृपा से ही संभव हो रहा है।
रामायण के वाचन में मेरा जीवन बदला है और इसके सुनने से लोगों का जीवन बदल रहा है, यही वाल्मीकि रामायण की शक्ति है।
हर रात्रि 9 बजे Live वाल्मीकि रामायण सुनने के लिए आप YouTube channel में JWSD या Journey with Sandeep Deo को सर्च कर चैनल सब्सक्राइब कर सकते हैं। दो एपिसोड बाद सुंदर कांड आरंभ होने वाला है। जयश्री राम 🙏