अर्चना कुमारी। राजधानी दिल्ली में साइबर क्राइम होने पर अब इधर-उधर भटकना नहीं होगा क्योंकि प्रत्येक जिले में साइबर थाना खोल दिया गया है । दिल्ली पुलिस का कहना है कि बढ़ते साइबर अपराध को रोकने व उसपर नकेल कसने के लिये दिल्ली के सभी 15 जिलों में एक-एक साइबर पुलिस स्टेशन खोला गया है। इन पुलिस थानों में जिले से संबंधित साइबर अपराध की शिकायतें दर्ज होंगी।
जबकि दिल्ली पुलिस में तैनात ट्रेंड पुलिसकर्मी साइबर अपराध को लेकर खासतौर पर काम करेगी। ये सभी थाने एक दिसंबर से शुरू हो गए हैं जबकि इन थानों में शिकायत भी आना शुरू हो गया है । दरअसल साइबर अपराध बढ़ने के चलते दिल्ली पुलिस की तरफ से उपराज्यपाल अनिल बैजल को प्रस्ताव भेजा गया था। इसमें कहा गया था कि प्रत्येक जिले में एक साइबर पुलिस स्टेशन होना चाहिए।
यह ऐसा पुलिस स्टेशन होगा, जहां पर लोग अपने साइबर अपराध की शिकायत दर्ज कर सकेंगे। इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए उपराज्यपाल ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
उन्होंने प्रत्येक जिले में एक साइबर पुलिस थाना खोलने की मंजूरी दी है, जिसमें साइबर अपराध को लेकर काम किया जाएगा। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने प्रत्येक जिले में एक-एक साइबर थाने खोलने का निर्णय लिया और इसका शुभारंभ भी जिला पुलिस उपायुक्त के द्वारा कर दिया गया है। इसमें sho स्तर के कर्मी के अलावा कुछ और पुलिसकर्मी शामिल होंगे।
जिन इलाको में साइबर पुलिस स्टेशन खोला जा रहा है। उनमें पूर्व जिले में पांडव नगर, उत्तर पूर्वी -ज्योति नगर, दक्षिणी दिल्ली- साकेत,दक्षिण पूर्व बदरपुर,दक्षिण पश्चिम- वसंत विहार,पश्चिम हरी नगर, बाहरी दिल्ली -पश्चिम विहार,मध्य कमला मार्केट, उत्तरी दिल्ली -मौरिस नगर,उत्तर पश्चिम – मुखर्जी नगर, शाहदरा शाहदरा, रोहिणी -बुद्ध बिहार
नई दिल्ली- मंदिर मार्ग, द्वारका – द्वारका उत्तर, बाहरी-उत्तरी समयपुर बादली-बवाना आदि शामिल है।