अर्चना कुमारी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक युवक ने इंसानियत की सारी हदें पार कर प्रॉपर्टी विवाद में अपने पिता की दर्दनाक हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त केहर सिंह (65) के रूप में हुई है। आरोपी ने पिता के सिर पर डंडे, ईंट और पत्थर से वार किए। पिता की हत्या करने के बाद आरोपी कहीं भागा नहीं। नीचे कमरे में बैठकर शराब पीता रहा।
पुलिस ने बताया दोपहर के समय बड़ा बेटा घर पहुंचा तो आरोपी पहली मंजिल की बालकनी पर मौजूद था। बार-बार कहने पर भी वह दरवाजा नहीं खोल रहा था। पिता के बारे में पूछने पर आरोपी उनके ऊपर जाने की बात करने लगा। किसी तरह समझाकर घर का दरवाजा खुलवाया गया तो दूसरी मंजिल पर खून से लथपथ बुजुर्ग का शव पड़ा मिला।
इसके बाद शराब के नशे में धुत आरोपी को मौके से दबोच लिया गया। आरोपी की पहचान अरुण उर्फ गज्जी (35) के रूप में हुई है। वह जीटीबी अस्पताल में नर्सिंग अर्दली हैं।
पुलिस को पता चला है कि केहर सिंह अपने मकान में से बेटियों और बड़े बेटे को हिस्सा देना चाहते थे। अजय इसका विरोध कर झगड़ा करता था। आरोपी ने झगड़े के दौरान पिता की हत्या कर दी। पुलिस को घर से शराब की खाली बोतल, डंडा, खून से सनी ईंट और पत्थर मिले हैं।
केहर सिंह अपने परिवार के साथ बी-2 ब्लॉक, नंद नगरी में रहते थे। इनके परिवार में दो बेटे राम बहादुर और अजय गज्जी के अलावा चार शादीशुदा बेटियां हैं। राम बहादुर अपने परिवार के साथ मौजपुर में रहते हैं। वह एक निजी बड़े अस्पताल में फॉर्मासिस्ट हैं।
केहर सिंह की चारों बेटियां अपनी ससुराल में रहती हैं। अजय अपने बुजुर्ग पिता के साथ अकेला रहता था। नंद नगरी के मकान में भूतल के अलावा पहली और दूसरी मंजिल बनी हुई है। बुजुर्ग चाहते थे कि वह अपने मकान का भूतल बेटियों को दे दें जबकि दूसरी मंजिल बड़े बेटे राम बहादुर को दे दी जाए। अजय इसका विरोध करता था।