रमाशंकर कटारे :-
बंगलादेश/पाकिस्तान/अफगानिस्तान में हिन्दू हमेशा से प्रताड़ना के शिकार होते रहे हैं। वहाँ हिन्दू नारियों के साथ नृशंस निकृष्टता होती रही है, जिसका परिणाम है कि इन देशों में लगातार हिन्दू जनसंख्या कम होती गई है। अभी हाल के तख्तापलट के बाद बंगलादेश में बड़े पैमाने पर हिंदु नरसंहार हुआ है, हिन्दू बेटियों का शीलहरण-प्रताड़ना हुई है जो अभी भी जारी है। हिन्दू मन्दिरों को भी क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में भी भारतीय क्रिकेट टीम इसी 19 सितंबर से बंगलादेश में बंगलादेश के साथ क्रिकेट की द्विपक्षीय श्रंखला खेलने के लिए जा रही है।
हिंदुओं के इस नर संहार और प्रताड़ना के बीच यह क्रिकेट श्रंखला हिंदुओं के जले पर नमक छिड़कने का काम करने वाली है।अतः मैं BCCI और ICC से मांग करता हूँ कि बंगलादेश में हिंदुओ की प्रताड़ना बंद होने तक किसी भी तरह की द्विपक्षीय सीरीज आयोजित न की जाय एवं वर्तमान सीरीज को तुरन्त स्थगित किया जाय।