26 अक्टूबर 2024
आज *गोध्वज स्थापना भारत यात्रा* के 5वें दिन ‘परमाराध्य’ परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के डोनीपोलो एयरपोर्ट पहुँचें। अरुणाचल प्रदेश छात्र संगठन विगत कई दिनों से शंकराचार्य जी के आगमन का तगड़ा विरोध किया। आज नियत समय पर शंकराचार्य जी महाराज डोनीपोलो एयरपोर्ट ईटानगर पहुंचे ADC बालिजान श्री तकारावा जी ने शंकराचार्य जी से संवाद किया और रिक्वेस्ट की कि आप नगर में प्रवेश ना करें क्योंकि आपके प्रवेश से शहर की कानून व्यवस्था बिगड़ जाएगी।
शंकराचार्य जी महाराज ने कहा कि हम अरुणाचल प्रदेश की संस्कृति का, यहां के लोगों का, सबका सम्मान करते हैं, हम संवैधानिक रूप से अपने देश के किसी भी कोने में जाकर अपनी बात कह सकते हैं। आज हम यहां आकर अपने प्रण को दोहरा रहे हैं। शंकराचार्य जी महाराज ने ADC के माध्यम से विरोध कर रहे छात्रों को संवाद के लिये आमंत्रित किया। ADC महोदय उनके पास गए और छात्रों से बात करके पुनः सूचित किया कि ‘हमारे समूह में अपनी बात सही से शंकराचार्य जी महाराज के सामने रखने वाला कोई जिम्मेदार व्यक्ति नही है।
कोई जिम्मेदार व्यक्ति की अनुपस्थिति में शंकराचार्य जी महाराज ने 20 मिनट का वीडियो संदेश देकर अपनी बात अरुणाचल प्रदेश के सम्मानित नागरिकों को कहकर प्रतीकात्मक *गोप्रतिष्ठा ध्वज* फहराकर अपने गौरक्षा के प्रण को दृढता से दोहराया। छात्र संगठन सहित समस्त अरुणाचल प्रदेश के निवासियों से शंकराचार्य जी ने अनुरोध किया है कि आप इस विषय में संवाद करिए ताकि इस समस्या का पूर्ण समाधान हो सके।
अरुणाचल की धरती पर गौ प्रतिष्ठा ध्वज फहराते परमाराध्य शङ्कराचार्य जी महाराज। संवाद से समाधान निकलता है।