कठुआ कांड के मासूम पीड़िता को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। खुलासा ये हुआ है कि उस नौ वर्षीय मासूम को अस्पताल में भर्ती कराने वाले जिस शख्स के लिए जेएनयू की वामपंथी एक्टविस्ट शेहला राशिद के अलावा वामपंथी पत्रकार रवीश कुमार, आरफा खानम शेरवानी, बरखा दत्त, शेखर गुप्ता, सागरिका घोष आदि ने पिता होने का शोर मचाया था वह नकली पिता निकला। मोहम्मद यूसुफ पूजवाला उस मासूम का असली पिता है ही नहीं। इसी नहीं इस गिरोह के एक सदस्य नजाकत खटाना ने जेएनयू की छात्रा शेहला राशिद, पीडि़ता के वकील तालिब हुसैन और दीपिका राजावत पर पीडि़त बच्ची के नाम पर देश-विदेश से दो करोड़ रुपये का फंड बटोरने और उससे जमकर मौज-मस्ती करने का आरोप भी लगाया है।
#Kathua victim girl's alleged father admits in court that he is not real father of girl & he did all drama on direction of Talib Hussain to get money collected in the name of Victim by Shehla Gang. Truth will prevail!
— Prashant Patel Umrao (@ippatel) July 9, 2018
आरोप है कि शेहला राशिद ने उस मासूम के शव का सौदा करने के लिए ही उस शख्स को उसका पिता बनाने का षडयंत्र रचा था, ताकि उसके नाम पर देश और दुनिया से मोटा डोनेशन उगाह सके! कठुआ कांड में हवाला कांड भी सामने आने लगा है, जिसकी सरगना जेएनयू एक्टिविस्ट शेहला राशिद है। इन लोगों ने उस नन्ही सी जान की रेप के बाद हुई हत्या पर भी अपना धंधा शुरू कर दिया। एक तरफ इन्हीं के लोग पैसे उगाही में लगे थे, दूसरी ओर मोदी सरकार से इंसाफ की मांग करने के नाम पर आमरण अनशन का दिखावा कर रहे थे। कठुआ कांड में जैसी घिनौनी करतूत इन सेकुलर पत्रकारों, एक्टिविस्टों द्वारा की गयी शायद ही इससे घृणित और कोई कृत्य हो।
मुख्य बिंदु
* अलगाववादियों और आईएसआई से समर्थन प्राप्त पीड़िता के वकील तालिब हुसैन ने पैसे उगाही का खेला खेल
* नजाकत खटाना ने तालिब हुसैन पर एक्टिविस्ट शेहला राशिद और दीपिका राजावत के साथ मौज-मस्ती करने का लगाया आरोप
शेहला और इन सेक्युलर पत्रकारों ने एक बड़ी साजिश के तहत एक तीर से कई निशाने साधे हैं। पहला हिंदुओं को बदनाम करो, दूसरा जम्मू की डेमोग्राफी बदल डालो, तीसरा हिंदू और मुसलमानों को लड़ा डालो, चौथा लाश के नाम धन इकट्ठा करो, पांचवां कांग्रेस की खिसक चुकी राजनीतिक जमीन को फिर से तैयार करो। और अपना चेहरा सेक्युलर बनाए रखो। अब जब इनकी साजिशों का खुलासा धीरे-धीरे होने लगा है तो ये लोग अब दुम दबाकर भागने में भी लगे हैं।
क्योंकि सवाल उठता है कि क्या कठुआ पीड़ित बच्ची को इंसाफ मिल गया? क्या उस मामले में असली गुनहगार गिरफ्त में आ गया? अब इंसाफ में देर क्यों हो रही है? अगर अभी तक कुछ हुआ नहीं तो फिर इन लोगों का विरोध-प्रदर्शन कहां चला गया? राहुल गांधी दोबारा कब कैंडल मार्च जलाएंगे, जिनमें उनकी बहन प्रियंका गांधी के साथ दुर्व्यवहार होते हुए पूरी दुनिया ने देखा था ?
कठुआ कांड की पीड़िता को जिसने अस्पताल में भर्ती कराया था दरअसल में वह उसका पिता था ही नहीं। असल में यह सारा खेल एक्टिविस्ट वकील
तालिब हुसैन के निर्देशन में खेला गया था ताकि शेहला और उसका गैंग पीड़िता के नाम पर पैसे वसूल सके। लेकिन शेहला नहीं जानती कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं। आज उसी सच ने सर चढ़ कर बोलना शुरू कर दिया है।
कठुआ रेप कांड में हर दिन नए नए खुलासे सामने आ रहे हैं। पहले लुटियन मीडिया ने बच्ची की फोटो और नाम वायरल किया, फिर हिंदुओं और हिन्दू धर्म को बदनाम करने के लिए मंदिर की तस्वीर डाली, लेकिन सबसे घिनौनी हरकत तो उनकी तब सामने आई जब इन घटिया लोगों ने बच्ची की लाश को भी पैसे कमाने का साधन बना लिया।
खटाना ने शेहला और तालिब पर लगाया पैसे उड़ाने का आरोप
पैसे बहुत जल्द ही आपस में दरार भी पैदा कर देता है। इस मामले में वही हुआ है। इस गैंग के ही नजाकत खटाना नाम के शख्स ने पीड़िता के एडवोकेट तालिब हुसैन, दीपिका सिंह राजावत और जेएनयू में पढ़ने वाली एक्टिविस्ट शेहला राशिद पर उसके शव का सौदा करने का आरोप लगाया है। खटाना ने अपना ऑडियो सोशल मीडिया पर वाइरल करते हुए शेहला के साथ उन दोनों पर पीड़िता के नाम पर देश विदेश से पैसों की उगाही करने के अलावा उसे हड़प लेने का आरोप लगाया है। खटाना ने कहा कि तालिब हुसैन ने बच्ची के नाम पर दो करोड़ रुपये हड़पने के अलावा और क्या किया है? जबकि बच्ची का फोटो मैंने वाइरल किये हैं। खटाना ने तालिब हुसैन पर दीपिका और शेहला राशीद के साथ कभी जहाज में दिल्ली जाने तो कभी मौज मस्ती करने का भी आरोप लगाया है।
तालिब हुसैन वही शख्स है जिसके बारे में सोशल मीडिया पर सोनम महाजन ने खुलासा किया था कि वह एक मुसलिम दलित है और खालिस्तानी मूवमेंट चलाता है। उसे अलगाववादियों के साथ ही आईएसआई का समर्थन हासिल है। उसे जिग्नेश मवानी का भी करीबी बताया गया है। कथित दलित एक्टिविस्ट और गुजरात से विधायक जिग्नेश का कांग्रेस से लगाव जगजाहिर है। इसका मतलब साफ है कि इस सबका कनेक्शन कांग्रेस के साथ जुड़ता दिख रहा है। तभी तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने स्वयं इस मामले में दिल्ली के इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाला था।
कठुआ से सम्बंधित अन्य ख़बरों के लिए पढें:
अमेरिका के रहबर फाउंडेशन ने रचा कठुआ का कुचक्र! पढ़िए और इसमें शामिल सिंडिकेट की असलियत को समझिए!
3- कठुआ रेप केस: सीसीटीवी ने खोली कश्मीर क्राइम ब्रांच के चार्जशीट की पोल!
URL: Shehla rashid and Secular journalists have many targets with an arrow under kathua rape case
Keywords: kathua rape, jammu rape case, Talib Hussain, Shehla rashid, Secular journalists, kathua conspiracy, कठुआ बलात्कार, जम्मू बलात्कार का मामला,तालिब हुसैन, शहला राशिद, धर्मनिरपेक्ष पत्रकार, कठुआ षड्यंत्र,