अर्चना कुमारी। राजधानी में गायक हनी सिंह से दुर्व्यवहार किया गया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हौजखास थाना क्षेत्र के एक क्लब में चलते शो के दौरान कुछ लोग रैपर और सिंगर हनी सिंह के साथ बदसलूकी की । इससे शो के बीच अफरातफरी मच गई और हनी सिंह को शो बीच में ही बंद कर भागना पड़ा । इसके साथ ही बाकी सारे कलाकार भी वापस लौट गए।
लेकिन अब तक कोई आरोपी पकड़ा नहीं जा सका है जबकि आयोजकों की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया । सूत्रों का दावा है कि 27.03.2022 को, हौज खास में हिरदेश सिंह उर्फ यो यो हनी सिंह को उपद्रव, दुर्व्यवहार और धमकी के संबंध में एक शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि 26-27 मार्च 2022 की मध्यरात्रि में, एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । जब लाइव कार्यक्रम चल रहा था, अचानक 5-6 अज्ञात व्यक्ति मंच पर जबरदस्ती घुस गए और हनी सिंह के साथ दुर्व्यवहार और शो को बाधित करना शुरू कर दिया।
इतना ही नहीं उपद्रवियों ने स्टेज पर बियर दिखाना शुरू कर दिया और कलाकारों को स्टेज पर एक तरफ धकेल दिया और उनमें से एक ने हनी सिंह का हाथ पकड़ लिया और उन्हें स्टेज के सामने की तरफ खींचने लगे. हालांकि, वह बचने की कोशिश लगातार करता रहा लेकिन लोग उसे बार-बार धमकाते रहे। तदनुसार, आईपीसी की धारा 323/341/506/34 के तहत मामला दर्ज किया गया था और जांच के दौरान सभी 05 कथित व्यक्तियों की पहचान की गई है। लेकिन कोई पकड़ा नहीं जा सका ।
पुलिस का कहना है कि इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण सबूत एकत्र किए जाने हैं और तदनुसार गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस का कहना है कि इस तरह की सूचना पर पुलिस ने पीड़ितों व संबंधित अन्य लोगों से पूछताछ की। साथ ही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और मुखबिरों की मदद से मामले की जांच की जा रही है। दक्षिणी जिले की पुलिस उपायुक्त बेनिता मेरी जैकर ने बताया कि अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपितों की पहचान कर रही है और सभी को जल्द पकड़ा जाएगा।