खान भक्त मीडिया ने आपको ये कभी नहीं बताया होगा कि फिल्म उद्योग की एक महिला कलाकार ने आदतन अपराधी सलमान के खिलाफ जबर्दस्त आवाज़ बुलंद की थी। वह न ट्रोलर्स से डरी और न धमकियों के आगे झुकी। उस साहसी कलाकार का नाम है सोना मोहपात्रा। सोना एक उभरती हुई गायिका हैं। हालांकि उनकी साफगोई और खुलकर बोलने के कारण इंडस्ट्री में उन्हें ज़्यादा काम नहीं मिलता। जो उन्हें काम देगा, उसे ‘भाई’ के कोप का शिकार होना पड़ेगा। आए दिन सोशल मीडिया पर अजय देवगन और अक्षय कुमार के बारे में कहा जाता है कि ये दोनों राष्ट्रवादी कलाकार हैं लेकिन देखा जाए तो अनुपम खेर के बाद सोना को ही राष्ट्रवादी कहने का मन करता है।
सोना फिर से सुर्ख़ियों में है। एक सूफी गीत गाने के बाद उन्हें एक विशेष वर्ग की ओर से धमकियाँ मिलने लगी हैं। उन्होंने इसे लेकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि धमकी मदारिया सूफी फाउंडेशन की ओर से दी गई है। सोना ने ‘अंबरसरिया’, ‘बहारा’, ‘जिया लागे ना’ जैसे गाने भी गाए हैं। सोना मोहपात्रा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मुंबई पुलिस, द मदारिया फाउंडेशन द्वारा भेजे गए नोटिस में दावा किया गया है कि वह सूफी, शांति और वैश्विक भाईचारे के लिए काम करते हैं। मैं आपसे और भारत से यह पूछना चाहती हूं, ‘सिस्टरहुड’ (बहनचारा) का क्या? आखिर यह जरूरी क्यों हैं कि इस समय में महिलाएं ढकी हुई रहें और पब्लिक में डांस और संगीत न गाएं।’
पिछले दिनों सलमान खान के जेल जाने के बाद इंडस्ट्री के लोगों ने उनके समर्थन में ट्वीट करना शुरू कर दिए थे। ये बात सोना मोहपात्रा को अखर गई। उन्होंने इसके जवाब में ट्वीट करते हुए लिखा ‘उन्होंने महिला को पीटा, लोगों पर गाड़ी चढ़ाई, जानवर मारा और इसके बावजूद देश के हीरो। यह सही नहीं है। भारत ऐसे फैन्स से भरा पड़ा है।’ इसके बाद सलमान के प्रशंसकों ने उन्हें इतनी भद्दी गालियां दी कि यहाँ लिखी नहीं जा सकती।
सोना उन निडर कलाकारों में है जो फिल्म इंडस्ट्री की दादागिरी नहीं सहते। पिछले दिनों उन्हें अरिजीत सिंह के साथ एक गाने का प्रस्ताव मिला था लेकिन उन्होंने ये कहकर अस्वीकार कर दिया कि एक मशहूर गायक के साथ चार लाइन गाना उन्हें स्वीकार नहीं। उन्हें पुरुष गायक के साथ बराबरी वाले गीतों की मांग रहती है। सोना एक महिला हैं और महिला होने के नाते ‘सोनम ब्रिगेड’ को अपनी तख्तियां लेकर उनकी खातिर मैदान में उतरना चाहिए। सोनम ब्रिगेड ही क्यों, सोशल मीडिया के राष्ट्रवादियों को उनका समर्थन करना चाहिए। उन्हें दी जा रही गन्दी गालियों का जवाब देना चाहिए।
URL: singer sona mohapatra tweets mumbai police over alleged threats from sufi foundation
Keywords: Sona Mohapatra, Sona Mohapatra twitter, Sona Mohapatra threats, sona mohapatra tweets , mumbai police, threats from sufi foundation