अर्चना कुमारी हासन सीट से जेडीएस के निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना शुक्रवार तड़के जर्मनी से बेंगलुरु पहुंचे और उन्हें धर दबोचा गया।
उसे कोर्ट में पेश कर 6 जून तक एसआईटी भेज दिया गया।पुछताछ में यौन शोषण के आरोपी प्रज्वल ने बताए उस पर आरोप निराधार है लेकिन एसआईटी की जांच जारी है।
केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद रेवन्ना को बेंगलुरु में सीआईडी कार्यालय लाया गया। उनके घर में काम करने वाली एक महिला की ओर से लगाए गए यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी के आरोपों की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) की ओर से की जा रही है।
ज्ञात हो प्रज्वल को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एसआईटी ने गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हे अब कोर्ट में पेश किया गया।पुलिस ने बताया प्रज्वल 27 अप्रैल को बेंगलुरु से जर्मनी भाग गया था। पकड़े जाने पर प्रज्वल को महिला पुलिसकर्मियों की एक टीम जीप से सीआईडी ऑफिस लेकर पहुंची, जिसके बाद उन्हें सीआईडी ऑफिस में ही रखा गया।
एसआईटी की टीम एयरपोर्ट से दो सूटकेस भी अपने साथ लेकर गई थी। अब प्रज्वल रेवन्ना का ऑडियो सैंपल भी लेगी, जिससे पता लगाया जाएगा कि वायरल सेक्स वीडियो में आ रही आवाज प्रज्वल की है या नहीं।
ज्ञात हो प्रज्वल के खिलाफ अब तक यौन उत्पीड़न के तीन मामले दर्ज किए जा चुके हैं।