
स्मार्ट और बेहद खतरनाक !
अर्चना कुमारी। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में जो स्मार्ट से दिख रहे कमांडो के हाथ में छोटी सी गन दिख रही है ना, ये P90 गन है। वैसे देखने मे ये छोटी सी गन और मासूम सा कमांडो कितना प्यारा लग रहा है, पर सच्चाई ये है कि ये कमांडो ज़रूरत पड़ने पर अपने दुश्मन को तड़पाते हुए धीमी आँच पर भूनने का माद्दा रखता है। बेहद खतरनाक लेकिन हर पल चौकस रहने वाले एसपीजी कमांडो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कमांडो में गिने जाते हैं।
और रही उस गन की बात, तो 50 मैगज़ीन कैपेसिटी वाली इस छोटी गन की वैसे तो मैक्सिमम रेंज 1800 मीटर है पर गलती से भी अगर आप 200 से 300 मीटर के रेंज में फंसे तो इसकी गोली आपका खोपड़ा उड़ाते हुए दूसरी तरफ कब निकल गई, इसका पता भी आपको नही चलेगा ।
मात्र 3 सेकेंड में पूरी मैगज़ीन खाली, मतलब 50 राउंड बाहर, चौथे सेकेंड में कमांडो गन की मैगज़ीन चेंज करेगा और फिर अगले 3 सेकेंड में 50 और राउंड आप पर झोंक देगा। इसके अलावा इनके पास FNF-2000 असॉल्ट राइफल होती है और कई सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल और दूसरे अत्याधुनिक हथियार एक एक कमांडो पास मौजूद होते हैं। सफर के दौरान प्रधानमंत्री बुलेट प्रूफ कार में सवार रहते हैं और ऐसे मासूम से दर्जन भर से ज्यादा कमांडो, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इर्द गिर्द सूटकेस से लेकर हमेशा गोली बारूद से लैस रहते रहते हैं।
कहना तो यह है कि नीली सलवार वाले भिंडरावाला के सस्ते आतंकवादियों, भगवान को धन्यवाद कहना कि कुछ ऊंच नीच नही हुआ, वरना तुम पुरानी तारीखो को अब तक भूल भी चुके होते! तुम खालिस्तानी कितने बहादुर हो, ये हमने कुछ दिन पहले अफ़ग़ानिस्तान से तुम्हे भागते हुए देख के समझ लिया है, इसलिए रंग में रहो, जिससे तुम पंगा ले रहे हो, उसके कैरियर की शुरुआत ही 2002 से हुई थी, इसलिए नीली परिधान वालों, हद में रहो, कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे।
वेसे वहीं फिलहाल IB के डायरेक्टर, SPG के डायरेक्टर ओर भारत के रक्षा सचिव ये तीनो मिलकर मोदीजी की सुरक्षा में षड्यंत्र की जांच करेंगे।एक कांस्टेबल से ले कर पंजाब में CM चन्नी तक सबको जवाब देने पड़ेंगे। प्रधानमंत्री ये कमेटी खुद में इतनी पावरफुल है कि कोई भी इससे मिलने से इनकार नही कर सकता , IB इन्वॉल्व है तो इनके सामने झूठ बोलने की तो सोचना भी मत।
आज सुबह तक कांग्रेसी मजाक उड़ा रहे थे शाम होते होते आधे कांग्रेसी क्वारन्टीन हो चुके है ओर बाकी गायब हैं । हालांकि कांग्रेस ट्वीट करके इस घटना की निंदा की बजाए पीएम की खिल्ली उड़ा रहे हैं लेकिन उन्हें पता नहीं है कि जब नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपए के नोट बंद कर दिए तो उनको चवन्नी नेता चन्नी से डरने की क्या बात है। वैसे सूत्रों की माने तो हालात की गम्भीरता समझते हुवे जनता को दिखाने के लिए सोनिया गांधी ने चन्नी को फोन कर दोषियों पर कार्यवाही की बात कही ।
सोचिए जो कांग्रेस सुबह ये मान ही नही रही थी कि सुरक्षा में चूक नहीं हुई है वो कांग्रेस शाम तक दोषियों को पकड़ने की बात करने लगी है। क्योंकि शीर्ष कांग्रेस समझ चुकी है कि सरकार दूसरे मूढ़ में आ चुकी है इसलिए अपनी गर्दन बचाने के लिए तुरन्त बलि के बकरे खुद तैयार करेगी ।
मेरे हिसाब से पंजाब के DGP ओर गृहमंत्री को कांग्रेस कुर्बान करेगी । गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक होने पर बवाल बढ़ना इसलिए वाजिब है क्योंकि देश के प्रधानमंत्री का काफिला 20 मिनट तक उस फ्लाईओवर पर फंसा रहा जहां से पाकिस्तान की सीमा बहुत ज्यादा दूर नहीं है और पीएम मोदी हमेशा से पाकिस्तानियों के टारगेट पर रहे हैं।
ज्ञात हो कि उनकी सुरक्षा में एसपी की जवान हमेशा तत्पर रहते हैं और कोई भी निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है जबकि उन पर साल 2021-22 में एसपीजी का बजट 429.05 करोड़ रुपये था। अभी सिर्फ पीएम मोदी यानी, उनकी सुरक्षा में हर दिन 1.17 करोड़, हर घंटे 4.90 लाख और हर मिनट 8,160 रुपये खर्च होते हैं और ऐसे में स्मार्ट दिख रहे जवान उनकी सुरक्षा को लेकर कोई भी कदम कभी भी उठा सकते हैं।
ज्ञान अनमोल हैं, परंतु उसे आप तक पहुंचाने में लगने वाले समय, शोध, संसाधन और श्रम (S4) का मू्ल्य है। आप मात्र 100₹/माह Subscription Fee देकर इस ज्ञान-यज्ञ में भागीदार बन सकते हैं! धन्यवाद!
Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Bank Details:
KAPOT MEDIA NETWORK LLP
HDFC Current A/C- 07082000002469 & IFSC: HDFC0000708
Branch: GR.FL, DCM Building 16, Barakhamba Road, New Delhi- 110001
SWIFT CODE (BIC) : HDFCINBB
Paytm/UPI/Google Pay/ पे / Pay Zap/AmazonPay के लिए - 9312665127
WhatsApp के लिए मोबाइल नं- 8826291284