अभी से करीब एक घंटे पहले दिल्ली के एक आम आदमी समर्थक हैकर ने मेरे फेसबुक एकाउंट को हैक किया था। इसका सबूत सामने है। आप इस स्क्रीन शॉट में दूसरे नंबर के डिवाइस को देखिए, जिससे एकाउंट हैक किया गया है। इस डिवाइस पर पहली बार मेरा फेसबुक खोला गया है, और मैंने पता लगा लिया है कि यह दिल्ली के एक हैकर का डिवाइस है, जिसने एकाउंट हैक कर एक साथ मेरे कई पोस्ट को डिलीट कर दिया है।
1) आम आदमी पार्टी को लेकर आज सुबह ही मैंने खुलासा- खुलासा…हिंदुओं व सिखों को ईसाई बनाने वालों के साथ जाहिर हुआ आम आदमी पार्टी का रिश्ता! अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम कन्वर्जन में तो शामिल नहीं?
2) इसके बाद संगठित संख्या में मेरे एकाउंट की शिकायत की गई, जिसके बाद फेसबुक ने मेरे और इंडिया स्पीक्स के पेज से इस पोस्ट को हटा दिया।
3) फेसबुक ने मुझसे पूछा कि आपका यह मैटर स्मैम श्रेणी में आता है, क्या आप इसे मानते हैं? मैंने कहा नहीं, यह स्पैम नहीं है।
4) फेसबुक ने आधे घंटे में मेरे वॉल पर मेरे पोस्ट को बहाल कर दिया, लेकिन इंडिया स्पीक्स के पेज पर यह बहाल नहीं हुआ।
5) मैंने फिर से इस पोस्ट को डाला। इस बार आम आदमी पार्टी के हैकर की बारी थी। उसने एकाउंट हैक किया और मेरे वॉल के साथ-साथ इंडिया स्पीक्स के वाल से न केवल इसे हटाया, बल्कि आज के तीन पोस्ट को डिलीट कर दिया।
6) उन तीनों पोस्ट के यूआरएल को स्पैम करवाया, जिससे वो पोस्ट भी करूं तो वह प्रकाशित नहीं होगा। और ताज्जुब उन तीनों पोस्ट का संबंध कहीं न कहीं आम आदमी पार्टी से था। पीएम मोदी वाला फेकन्यूज जिस प.पत्रकार निगिखल वागले एंड गिरोह ने चलाया था, वह आम आदमी पार्टी का समर्थक है।
7) फेसबुक ने मुझे सचेत किया कि आपके एकाउंट को एक अननोन डिवाइस से खोला गया है।
8) मैंने सेटिंग में जाकर इसकी जांच की तो पाया कि एक बेहद सिक्योर डिवाइस से मेरे एकाउंट को हैक किया गया है।
9) सिक्योरिटी मेजर मजबूत करने के बावजूद आज मेरा एकाउंट हैक हुआ, लेकिन चूंकि मैं इसे समझता था, इसलिए अपना एकाउंट बचा ले गया। आप सब सावधान रहें।
तो समझिए कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी के पास ट्रोल से लेकर हैकरों तक की वह आर्मी है, जो फिलहाल एम5 या कांग्रेस में से किसी के पास नहीं है। यह इतने फासिस्ट लोग हैं कि आप इनकी पोल खोलेंगे, यह आपका मुंह दबा देंगे! फिर भी रवीश कुमार दोष मोदी सरकार को देगा…!
URL: social media security breaches-1
Keywords: Social media, social media cyber attacks, social media security breaches