सोनिया-राहुल की ‘मनमोहनी सरकार’ ने विजय माल्या जैसे उद्योगपतियों के साथ मिलकर देश के बैंकों का 52 लाख करोड़ रुपये लूट लिया! इसमें से कितना माल ‘पेटिकोट पत्रकारों’ तक पहुंचा, यह जानना भी जरूरी है, क्योंकि इन्होंने अभी तक न केवल इस खबर को दबा रखा था, बल्कि राहुल गांधी की हां में हां मिलाकर उनके काले कारनामों पर पर्दा डालकर जनता को गुमराह कर रहे थे!
पीएम मोदी यदि आज लोकसभा में खुलासा नहीं करते तो देश के बैंकों को दिवालियापन की कगार पर पहुंचाने वाली कांग्रेस और उनके 10 जनपथिया परिवार की असलियत देश कभी नहीं जान पाती!
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=uavHhy48kGw[/embedyt]
वीडियो साभार: लोक सभा टीवी