
भारत और श्रीलंंका के हिंदू तीर्थ यात्री कम खर्चे पर कर सकेंगे एक-दूसरे देशों की यात्रा!
रामायण के नायक राम के मर्यादा पुरुषोत्तम बनने की कहानी लंका के बिना पूरी नहीं हो सकती। हर हिंदु की चाहत होती है उस अशोक वाटिका को देखने की जहां माता सीता को रावण ने रखा था। राम रावण युद्द की दास्तां कहता, श्रीलंका की वो पावन भूमि की यात्रा अब हिंदु तीर्थ यात्रियों के लिए आसान होगा। श्रीलंका के तरफ से यह प्रस्ताव भारत सरकार के सामने रखा गया। लंका के सांसद श्री एस योगेश्वरण ने दिल्ली में आयोजित एक कार्य़क्रम में इस बात की जानकारी दी।
राजधानी के कॉंन्शिटयूशन क्लब मे श्रीलंका के सॉंसद श्री एस० योगेशवरन ने भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय सहयोग के मुद्दे उठाते हुये कहा कि भारत और श्रीलंका के ग़रीब हिन्दू तीर्थयात्रियों के लिये भारत सरकार से दोनों देशों के बीच सस्ती समुद्री जहाज़ यात्रा सेवा शुरू करने की मॉंग की है। हिंदु स्ट्रगल कमिटी की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में योगेश्वरण ने कहा कि श्रीलंका सरकार लगभग इसके लिये तैयार है , अब भारत को पहल करनी है। इस संबंध मे परिवहन और जहाजरानी मंत्री श्री नितिन गड़करी को दोनों देशों के तीर्थयात्रियों ने ज्ञापन और प्रार्थना पत्र भिजवाया है । हिंदु संघर्ष समिति के अध्य़क्ष अरुण उपाध्याय ने कहा कि भारत के बहुसंख्य समुदाय की चाहत वर्षो से थी की जल मार्ग के द्वारा दोनो देशों के तीर्थ यात्रियों के लिए यात्रा सुगम बनाया जाए। अच्छा है कि प्रस्ताव श्रीलंका की तरफ से आया है। दोनों देशों के पारस्पारिक संबंधों को मज़बूत करने हेतु यह सकारात्मक प्रयास है। उम्मीद की जा रही है भारत सरकार इस पर जल्दी ही कोई ठोस क़दम उठायेगी।
इस अवसर पर योगेश्वरण ने लिट्टे आतंकवाद के सफ़ाये की आड़ मे हुये युध्दअपराधो से पीड़ित लोगों के दर्द को भी रेखांकित किया तथा उनके मानवाधिकारों की रक्षा की अपील भारत सरकार से की ।
उन्होने कहा उन्हें नरेन्द्र मोदी सरकार से बहुत उम्मीदें है , मोदी जी ने पीड़ित श्री लंका के तमिल लोगों के लिये जाफना मे 27000 घर बनाकर दिये तो पीड़ितों के ऑंसू पोंछने का एक बड़ा प्रयास था । इसके लिये हम भारत के बहुत आभारी भी है । परन्तु अभी पीड़ितों को न्याय दिलाने हेतु बहुत कुछ किया जाना बाक़ी है ।
इसके बाद उनके साथ आये श्री लंका के सामाजिक कार्यकर्ता एवं संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान मे बहुत लंबे समय तक अपनी सेवाये दे चुके प्रोफ़ेसर डा० एम . के . सच्चिनाथन ने कहा कि अभी श्री लंका मे पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री श्री राजीव गॉंधी और जयावर्धने के बीच हुये 1987 के समझौते का ठीक से पालन होना बहुत ज़रूरी है । इसके लिये वो भारत सरकार से गंभीरता के साथ उचित सतर्कता बरतते हुये श्री लंका के वर्तमान नेतृत्व पर दवाब बनाये ताकि भारत श्रीलंका के बीच दीर्घकालीन विश्वास जम सके जो भारतीय उपमहाद्वीप मे स्थायी शांति और स्थिरता के लिये बहुत ज़रूरी है ।
उन्होंने सभी तमिल राजनैतिक क़ैदियों से न्यायपूर्ण और सहानुभूतिपूर्ण रवैया अपनाने की भी अपील की , जो दोनों देशों की जेलो मे बंद है ।
इस अवसर पर तमिलनाडू के हिन्दू नेता श्री अर्जुन संपत ने भारतीय मछुवारों के साथ श्रीलंका की नौसेना के शरारतपूर्ण और शत्रुतापूर्ण व्यावहार की निंदा की तथा भारत सरकार से इस मुद्दे को द्विपक्षीय वार्ता मे उठाने की भी अपील की । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि श्रीलंका ने बहुत से हिन्दमहासागरीय जल क्षेत्र को अंतराष्ट्रीय ताक़तों को लीज़ और कॉंट्रेक्ट पर दे दिया है , जो कि इस क्षेत्र भारत को चिढ़ाने वाली और परेशान करने वाली हरकत है , जिससे दोनों देशों के संबंधों पर नकारात्मक असर पड़ता है ।
समिति के उपाध्यक्ष दीक्षा कौशिक कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ नेता श्री देवेन्द्र दीवान ने की ।
हिन्दू संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री अरूण उपाध्याय ने श्रीलंका मे बढ़ते धार्मिक समूहों के असंतुलन पर भी चिंता जतायी और इसके
लिये अंतराष्ट्रीय ईसाई मिशनरी द्वारा प्रलोभन व छल बल से ग़रीब श्रीलंका वासियो का धर्मॉंतरण करना तथा वहाबी कट्टर इस्लामिक ऑंदोलन के लिये वहॉं अरब देशों पेट्रो- डॉलर की ज़बरदस्त आवक को ज़िम्मेदार बताया ।अरूण ने इस पर गहरा असंतोष जताते हुये कहा कि श्रीलंका में बौध्द और हिन्दू धार्मिक स्थलों पर आक्रमण और तोड़फोड़ बढ़ी है , वहॉं दंगे फ़साद भी बढ़े है , जो गंभीर चिंता का विषय है , इस पर श्रीलंका की सरकार को तुरंत लगाम लगाने की ज़रूरत है वरना ये भारतीय उपमहाद्वीप के भू -राजनैतिक संतुलन को कुप्रभावित करेगा । परिचर्चा की अध्यक्षता कर रहे श्री देवेन्द्र दीवान ने दक्षिण भारतीय इस्लामिक अतिवादियों द्वारा श्रीलंका की धरती का भारत के ख़िलाफ़ हो रहे निरंतर दुरूपयोग पर गहरी चिंता व्यक्त की तथा श्रीलंका द्वारा इसे तुरंत रोकना चाहिये ।
इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सॉंसद , संघ के मुख पत्र पाँचजन्य के पूर्व संपादक श्री तरूण विजय ने कहा कि वो इस परिचर्चा का स्वागत करते है तथा हिन्दू संघर्ष समिति का धन्यवाद करते है कि द्विपक्षीय महत्व के इतने सारे मुद्दों से जनता एवं दोनों देशों की सरकारों का ध्यान खींचा । भारत और श्रीलंका के बीच मज़बूत और स्थायी संबंध भारतीय उपमहाद्वीप और दक्षिण एशिया की भू-राजनैतिक उन्नति के स्वागत योग्य है ।
URL: Sri Lanka proposed Indian government deal For Hindu pilgrim easy to travel both country .
Keywords :INDIA Sri lanka,hindu,pilgrim ,भारत, श्रीलंका, हिंदु, तीर्थयात्री, हिंदु संधर्ष समिति
|
|
|
ज्ञान अनमोल हैं, परंतु उसे आप तक पहुंचाने में लगने वाले समय, शोध, संसाधन और श्रम (S4) का मू्ल्य है। आप मात्र 100₹/माह Subscription Fee देकर इस ज्ञान-यज्ञ में भागीदार बन सकते हैं! धन्यवाद!
Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Bank Details:
KAPOT MEDIA NETWORK LLP
HDFC Current A/C- 07082000002469 & IFSC: HDFC0000708
Branch: GR.FL, DCM Building 16, Barakhamba Road, New Delhi- 110001
SWIFT CODE (BIC) : HDFCINBB
Paytm/UPI/Google Pay/ पे / Pay Zap/AmazonPay के लिए - 9312665127
WhatsApp के लिए मोबाइल नं- 8826291284