होली का त्योहार आने वाला है और मिठाइयों की बात न हो, यह कैसे हो सकता है ? लगभग सभी के घरों में होली पर बनने वाले पकवानों की लिस्ट बनकर तैयार हो गई होगी। अब होली है तो गुजिया की बात न हो ऐसा भला हो सकता है क्या ? होली पर गुजिया बनाई जाती है। गुजिया के अंदर मावा और ड्राय फ्रूट्स मिलाए जाते है, जिससे इसके स्वाद सभी को बहुत पसंद आता है। लेकिन त्योहार के सीजन में शुद्ध मावे की गारंटी कोई नहीं लेता। ऐसे में अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ न करके घर पर ही मलाई गुजिया बना सकते हैं। और वह भी कुछ मिनटों में ही आप बाजार जैसा मावा गुजिया बना सकते हैं और साथ में बाजार में मिलने वाले जहर से खुद और अपने परिवार को बचा सकते हैं। तो आईये जानते हैं मलाई गुजिया घर पर आसानी से कैसे बनाएं। और अभी तक आपने हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो इसको सब्सक्राइब जरूर करें जिससे आप शुद्ध और ताजे खाने की रेसिपी जान सकें हमारे साथ हर दिन। आप सभी का सपोर्ट के लिए धन्यवाद !