भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. सुब्रह्मनियण स्वामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ षड्यंत्र चल रहा है। उन्होंने कहा वह इसका विवरण तैयार कर रहे हैं। इसका खुलासा वह 8 जुलाई को मुंबई में आयोजित अपनी आमसभा में करेंगे। स्वामी ने इसके साथ ही कहा कि इस खुलासे से हमारी अपनी पार्टी भाजपा में भी बवंडर मचेगा, क्योंकि मोदी के खिलाफ जो षड्यंत्र चल रहे हैं उसमें पार्टी के भी कद्दावर लोग शामिल हैं। स्वामी ने कहा कि इसका खुलासा तो 8 जुलाई को होगा। स्वामी ने एडिशनल सालिसिटर जनरल विक्रमजीत बनर्जी से लेकर वित्त सचिव हसमुख अधिया तक पर सरकार के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया है।
मुख्य बिंदु
* स्वामी ने कहा कि इस खुलासे पार्टी में भी बवंडर उठने का है खतरा, क्योंकि पार्टी के लोग भी हैं साजिश में शामिल
* पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को चार्जशीट से बचाने के लिए ईडी अधिकारी राजेश्वर सिंह को फंसाने का कुचक्र हुआ फेल
प्रवर्तन निदेशालय के संयुक्त निदेशक राजेश्वर सिंह के खिलाफ दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट द्वारा रद्द करने को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेस में स्वामी ने कहा कि हमारी सरकार में कुछ ऐसे नौकरशाह हैं जो मोदी सरकार को अस्थिर करने के प्रयास में लगे हैं। उन्होंने कहा कि जिस याचिका में कोई दम नहीं होने की वजह से सुप्रीम कोर्ट ने उसे सुनवाई लायक नहीं माना उसके लिए हमारे ही सरकार का एडिशनल सॉलिसिटर जनरल विक्रमजीत बनर्जी ने कोर्ट से कहा कि वह स्वामी की अपील के विरोध में आए हैं। वह सरकारी वकील है, लेकिन सरकार और हमारा विरोध कर रहा है। यह बात किसी के लिए भी समझ से पड़े हो सकता है, कि आखिर वह ऐसा किसके कहने पर और क्यों कर रहा है? स्वामी ने तो बनर्जी को बेअक्ल वाला बता दिया। उन्होंने बनर्जी की नियुक्त पर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आज-कल ऐसे ही लोगों की नियुक्ति हो रही है।
मोदी सरकार के खिलाफ उनके ही लोग रच रहे हैं साजिश,देखिये विडियो में:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हो रही साजिश के बारे में थोड़ा बताते हुए Dr. Subramanian Swamy ने कहा कि हाल ही में मोदी ने अपने एक भाषण में कहा कि कांग्रेस का राज्यसभा में देश के प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग लाने का उद्देश्य बहुत साफ था। उन्होंने कहा कि दरअसल कांग्रेस का उद्देश्य नेशनल हेरॉल्ड मामले की सुनवाई कर रहे छोटे स्तर के न्यायाधीशों को डराने तथा उनपर प्रभाव डालने का था। स्वामी ने कहा कि ईमानदार ईडी अधिकारी राजेश्वर सिंह को फंसाने के लिए जो साजिश रची गयी थी वे ऐसी है जिसका खुलासा होने पर भाजपा में तहलका मचा देगी। उन्होंने कहा कि 2014 में जिस प्रकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने और उसे भगाने के संकल्प के साथ चुनाव लड़कर हम सत्ता में आए थे, आज अपनी ही पार्टी के नेता बहुत हद तक इसे प्रभावित कर रहे हैं।
'There is a conspiracy going on against PM Modi', says @Swamy39 in his press conference pic.twitter.com/ZgQclop87I
— Shishir Bajpai?? (@sbajpai2806) June 28, 2018
स्वामी ने सवाल उठाते हुए कहा कि आज यूपीए कार्यकाल के दौरान वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम का पूरा परिवार या तो चार्जशीटेड है या तो निकट भविष्य में होने वाला है। उसका बेटा तो जमानत पर घूम रहा है, पत्नी से लेकर बहू तक, यहां तक कि उनका मामा एसी मुथैया भी दूसरों के अपराध में चार्जशीटेड है। चिदंबरम के खिलाफ खुद इस महीने चार्जशीट दायर होने वाला है। सारे साक्ष्य मिल चुके हैं इसके बावजूद सरकार में बैठे नौकरशाह उन्हें बचाने में जुटे हैं।
स्वामी ने रियल एनैलिटिकल विंग (आरएडब्ल्यू) से जारी नोटिस की एक प्रति दिखाते हुए कहा कि अगर 2016 में यह फाइनेंस मंत्रालय के पास गया होगा तो निश्चित रूप से ईडी के निदेशक करनैल सिंह के पास भी गया होगा। सवाल उठता है कि जब आरएडब्ल्यू का यह नोटिस वित्त मंत्रालय के साथ ईडी के पास था तो फिर राजेश्वर सिंह को सहायक निदेशक से प्रोन्नति देकर संयुक्त निदेशक क्यों बनाया गया? उन्होंने आरएडब्ल्यू के नोटिस की स्थिति स्पष्ट करने के लिए ईडी के नेदेशक से बयान देने की मांग की है।
स्वामी ने कहा कि राजेश्वर सिंह जैसे ईमानदार अधिकारी की छवि धूमिल कर पी चिदंबरम को बचाने में मोदी सरकार के ही कई नौकरशाह लगे हुए हैं। स्वामी ने सीधे नाम लेते हुए कहा कि इस काम में मुख्य रूप से वित्त सचिव हसमुख अधिया लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अधिया चार अधिकारियों का गिरोह बनाकर इन कुचक्र को रच रहे हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी मंशा पर पानी फेर दिया है।
URL: subramanian-swamy-would-disclose-the-conspiracy- against-pm-narendra-modi
Keywords: Subramanian Swamy, PM Modi, Conspiracy against modi, p chidambaram, Modi government, congress conspiracy,
सुब्रमण्यम स्वामी, प्रधान मंत्री मोदी, मोदी के खिलाफ षड्यंत्र, पी चिदंबरम, मोदी सरकार,