अर्चना कुमारी । गाजियाबाद कौशांबी के होटल रेडिसन ब्लू के मालिक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक अमित जैन (50) के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। सूत्रों का कहना है कि कर्जे की वजह से अमित जैन ने यह कदम उठाया। उन्होंने कई सौ करोड़ रुपये का लोन लिया हुआ था।
अब वह लोन को चुका नहीं पा रहे थे। आशंका है कि इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया। अमित जैन अपने परिवार के साथ अक्षरधाम मंदिर के नजदीक बने खेलगांव स्थित टावर नंबर-13 में किराए के मकान में रहते थे। इनके परिवार में पत्नी नीतू जैन, बेटी खुशी और बेटा आदित्य है।
अमित कौशांबी स्थित होटल के मालिक थे। यह अपने भाई के साथ मिलकर होटल को चलाते थे। परिवार ने शुक्रवार को ही नोएडा में अपना मकान शिफ्ट गया था। पत्नी और बच्चे वहां शिफ्ट हो गए थे जबकि अमित रात के समय यहीं रुक गए थे। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे अमित का कार चालक घर पहुंचा तो देखा कि उनका दरवाजा अंदर से बंद है। काफी खटखटाने के बाद वह भी दरवाजा नहीं खोल रहे हैं। चालक ने सोसायटी वालों को खबर दी।
बाद में 12.30 बजे पुलिस को खबर दी गई। दरवाजा तोड़कर देखा गया तो अमित अंदर कमरे में पंखे से लटके थे। सूत्रों ने बताया कि कोविड के दौरान होटल व्यवसाय को काफी नुकसान हुआ था। अमित और उनके भाई भी इसका शिकार हुए थे। काम को दोबारा पटरी पर लाने के लिए इन्होंने कई बैंकों से कई सौ करोड़ का लोन लिया था।
लेकिन वह लोन नहीं चुका पा रहे थे। माना जा रहा है कि उन्होंने इसकी वजह से यह कदम उठाया। पुलिस अमित के मोबाइल व लैपटॉप की पड़ताल कर सुसाइड नोट की तलाश कर रही है।