अर्चना कुमारी। 2020 उत्तर पूर्व दिल्ली दंगों से जुड़ी बड़ी साजिश मामले को लेकर पुलिस लापरवाही बरत रही है। दिल्ली दंगों से जुड़े मामले में जांच रिपोर्ट दाखिल नहीं होने पर कोर्ट ने नाराजगी जताई। इसके बाद बताया जाता है कि कड़कड़डूमा कोर्ट दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल कमिश्नर को समन भेजा।
कोर्ट ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि न तो सरकारी वकील और न ही जांच अधिकारी मौजूद है।
कोर्ट ने कहा कि जांच की स्थिति और सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करने के बारे में भी कोई जवाब नहीं दिया गया है।
कड़कड़डुमा कोर्ट ताहिर हुसैन की जमानत याचिका पर नोटिस भी जारी किया।
कड़कड़डुमा कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 9 जून को होगी। गौरतलब है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे में 53 लोग मारे गए थे