राजनीतिक सरगर्मी के बीच दिल्ली की गर्मी में थोड़ी गर्मी तब बढ़ी जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करने पुलिस पहुंची। दिल्ली पुलिस की टीम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए उनके निवास पहुंच गई है। मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट के मामले में सीएम से पूछताछ की जा रही है। दरअसल उपराज्यपाल से केजरीवाल सरकार का बहुत पुराना छत्तीस का आकड़ा है। अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच ‘ढाक के तीन पात’ की कहानी के बीच अरविंद की बीबी भी अब कूद पड़ी है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल अपने पति को कई आरोपों में घिरता देख इन दिनों सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय हैं। उपराज्यपाल दफ्तर और आम आदमी पार्टी सरकार में अधिकारों की खींचतान के बीच सुनीता केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए सीधे एलजी अनिल बैजल को निशाने पर लिया और अपने मन का गुबार निकाल दिया ट्विटर पर! दरअसल दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित हाथापाई के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जांच में शामिल होने पर कल सहमति जता दी थी। केजरीवाल ने पुलिस से जांच कार्रवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाने की मांग की थी।
Respected @LtGovDelhi ,you may be aware that the former LG is suffering from severe illness and he regretted what he did with AAP govt. Harassing my widow sister besides the constant harassment of AAP govt. is inhuman. It is said that ‘karma’ never leaves its ‘karta’. Regards.
— Sunita Kejriwal (@KejriwalSunita) May 17, 2018
सुनीता केजरीवाल ने अपने ट्वीट में बाकायदा दिल्ली के उपराज्यपाल को टैग किया है। उन्होंने लिखा,’आप जानते होंगे कि पूर्व एलजी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं और उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार के साथ जो किया उसके लिए वो खेद भी व्यक्त कर चुके हैं। मेरी विधवा बहन को परेशान करने के अलावा ‘आप’ सरकार का निरंतर उत्पीड़न करना अमानवीय है। ऐसा कहा जाता है कि ‘कर्म’ कभी भी ‘कर्ता’ को नहीं छोड़ता है।
यहां बता दूं कि सुनीता केजरीवाल मुख्य सचिव से मारपीट मामले में अपने पति से हो रही पूछताछ के अलावा भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे अपने बहनोई के मामले को भी जोड़ कर उपराज्यपाल पर हमलावर हैं। गौरतलब है कि केजरीवाल के साढ़ू भाई विनय बंसल पर पीडब्लूडी घोटाले का आरोप है।
URL: Sunita Kejriwal tweeted delhi lieutenant governor
Keywords: aam aadmi party, Arvind Kejriwal, LG delhi, aap, arvind kejriwal wife, sunita kejriwal tweeted, pwd scam,kejriwal, najeeb jung, surender kumar bansal, अरविन्द केजरीवाल, गर्वनर दिल्ली, सुनीता केजरीवाल