
21 महीने बाद प्रधानमंत्री मोदी का कांग्रेस पर सर्जिकल स्ट्राइक! सवाल उठाने वाले सब धराशाई!
कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाल मोदी सरकार पर सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिक फायदा उठाने का आरोप लगा रहे हैं। सुरजेवाल को ध्यान रखना चाहिए कि 1971 में बांग्लादेश में मिली सफलता का परचम आज तक कांग्रेस फहरा रही है।मोदी सरकार ने 21 महीने पहले पाकिस्तान को सबक सिखाने वाले सर्जिकल स्ट्राइक की हकीकत का वीडियो सामने लाकर कांग्रेस पर सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया है। अब कांग्रेस बिलबिला रही है। जबकि यही सुरजेवाल और उनकी पार्टी के नेता सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने में कोई कोताही नहीं बरत रहे थे। उस समय उन्हें सेना के सम्मान का खयाल नहीं आया लेकिन आज सेना के सम्मान का खयाल आ रहा। सवाल यह है कि सबूत के रूप में सर्जिकल स्ट्राइक के वीडियो बाहर आने से सेना का शौर्य और सम्मान बढ़ेगा या घटेगा? मोदी सरकार सेना का सम्मान बढ़ा रही या घटा रही है?
मुख्य बिंदु
* 28-29 सितंबर 2016 को भारतीय सैनिक ने पाकिस्तानी रेंजर्स के लिए बना दी वाकई अमावस की रात
* सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वाले कांग्रेसी संजय निरुपम, अरविंद केजरीवाल और अरुण शौरी गौर से देखें
28-29 सितंबर 2016 को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में घुसकर भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी रेंजर्स के लिए अमावस की रात बना दी थी। भारतीय सैनिकों ने उस रात सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देकर पाक रेंजर्स में कोहराम मचा दिया था, हर ओर क्या आंतकी और क्या पाक सैनिक सभी की लाशें बिछा दी थीं। लेकिन अपने ही देश के कुछ लोगों ने सेना के इस शौर्य का सबूत मोदी सरकार से मांगने में लगे थे। उसी प्रकार जिस प्रकार सर्जिकल स्ट्राइक के अगले दिन सेना के तत्कालीन डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस रणबीर सिंह के एक प्रेस कांफ्रेंस करके इसकी जानकारी देने के बावजूद पाकिस्तान ने कहा था कि भारत द्वारा ऐसी कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। एक तरफ पाकिस्तान भारतीय सेना की इस कार्रवाई से इनकार कर रहा था वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के संजय निरुपम, आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांग रहे थे। सरकार से इस प्रकार की बेहुदगी मांग कर वे लोग पाकिस्तान की थ्योरी को साबित करने में तुले थे।
अब जब मोदी सरकार ने पूरे देश के सामने ही सेना की शौर्य गाथा रख दिया है तो अब कांग्रेस सहित सारे विरोधी पार्टियों ने अब भाजपा पर देश में होने वाले चुनाव के लिए राजनीतिक लाभ उठाने का आरोप लगा रही है। जबकि इस वीडियो का यह प्रभाव पड़ा है कि एक बार फिर पाकिस्तान आतंकवाद के मुद्दे पर पूरे विश्व में अलग-थलग पड़ जाएगा। अमेरिका ने तो शुरुआत कर भी दी है। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिक की राजदूत निकी हेली ने स्पष्ट कहा है कि पाकिस्तान को आंतकवादियों का साथ देने का रास्ता छोड़ना पड़ेगा।
सर्जिकल स्ट्राइक के वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस प्रकार हमारे वीर जवान पाकिस्तान के सेना और आतंकियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया है। इसमें सबसे अहम बात यह हुई कि पाकिस्तान को इतना बड़ा नुकसान देने के बाद भी हमारे किसी जवान को एक खरोंच तक नहीं आई। भारतीय सेना हमेशा से वीरता का परिचय दिया है। जैसे ही हमारे जवान सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देकर स्वदेश लौटे हमारी सेना ने पाकिस्तानी सेना को बता दिया है कि इस घटना को अंजाम भारत ने दिया है और वहां से अब बेहचक अपनी लाशें ले जाएं। अब इस वीडियो पर भी कोई सवाल उठाए तो उसे मना तो किया नहीं जा सकता है, वैसे भी कश्मीर के माजिद हैदरी जैसे अलगाववादी समर्थकों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है। हो न हो कांग्रेस और आप नेता भी कल सवाल उठाएंगे।
साल 2016 में 18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर स्थित उड़ी सैन्य कैंप पर आतंकी हमला किया था। इस आतंकी हमले में हमारे 20 जवान शदीद हो गए थे। उस घटना के तुरंत बाद सेना प्रमुख्य ने कहा था कि इसका जवाब अपने हिसाब से दिया जाएगा । सेना ने ज्यादा समय न गंवाते हुए 11 दिन बाद ही पाकिस्तान ऑकूपाइड कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दे दिया था। इस स्ट्राइक में पाकिस्तान के 50 से ज्यादा आतंकी और सेना मारे गए थे।
URL: Surgicla Strike video proves Indian Army did surgical strikes on POK
Keywords: India-Pakistan, indian army, Line of control, POk, surgical strike, surgical strike proof, surgical strike, proved surgical strike video, surgical strike truth
ज्ञान अनमोल हैं, परंतु उसे आप तक पहुंचाने में लगने वाले समय, शोध, संसाधन और श्रम (S4) का मू्ल्य है। आप मात्र 100₹/माह Subscription Fee देकर इस ज्ञान-यज्ञ में भागीदार बन सकते हैं! धन्यवाद!
Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Bank Details:
KAPOT MEDIA NETWORK LLP
HDFC Current A/C- 07082000002469 & IFSC: HDFC0000708
Branch: GR.FL, DCM Building 16, Barakhamba Road, New Delhi- 110001
SWIFT CODE (BIC) : HDFCINBB
Paytm/UPI/Google Pay/ पे / Pay Zap/AmazonPay के लिए - 9312665127
WhatsApp के लिए मोबाइल नं- 8826291284