सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्घ मौत को लेकर पटना के स्थानीय कोर्ट में सलमान खान, करन जौहर व बांलीवुड के 6 अन्य दिग्गजों के खिलाफ केस दायर किया गया है. इन तथाकथित दिग्गजों में संजय लीला भंसाली, आदित्य चोपड़ा व एकता कपूर जैसे नाम शामिल हैं. इन सभी पर दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के खिलाफ बाकायदा ऐसी साजिश रचने का आरोप है जिसके परिणामस्वरूप अभीनेता सुशांत सिंह को मजबूर होकर आत्महत्या करनी पड़ी. इस केस में बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का नाम भी गवाह के तौर पर लिस्टेड है.
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्घ मौत के बाद से बांलीवुड की छिछली मानसिकता और उसके तथाकथित बड़े सितारों की ओछी हरकतों का सारा कच्चा चिट्ठा खुल कर सामने आ रहा है. सबसे पहले कंगना रनौत ने इस मुद्दे पर बेधड़्क बोला कि किस प्रकार से सुशांत जैसे प्रतिभावान कलाकारों को, जो कि इंडस्ट्री के बाहर से हैं, जो कि स्टार परिवारों से ताल्लुक नहीं रखते, किस प्रकार बांलीवुड की खान, चोपड़ा आदि तथाकथित स्टार ब्राइगेड इन्हे नीचा दिखाने का एक भी मौका नहीं छोड़ती और इन्हे बड़े बैनरों की फिल्में तक नहीं मिलने देती.
तो कंगना रनौत के इस बयान के बाद से ही मीडिया जगत में, सोशल मीडिया स्पेस पर इस बात को लेकर लगातार चर्चा चल रही है कि किस प्रकार से बांलीवुड में आम, मिडिल क्लास परिवारों से आये कलाकारों के खिलाफ बाकायदा गैंगबाज़ी होती है और स्टार परिवारों के बच्चों को खुल्लमखुल्ला प्राथमिकता दी जाती है. चाहे इनमे प्रतिभा हो या न हो, चाहे इन्हे एक्टिंग करनी बिल्कुल भी नहीं आती हो, इन्हे लगातार एक के बाद एक बड़े बैनरों की फिल्में मिलती ही चली जाती हैं. इसके विपरीत इंदस्ट्री के बाहर से आये प्रतिभावान कलाकारों को बाकायदा साज़िश के तहत बड़े बैनरों की फिल्मों से ब्लैक्लिस्ट कर दिया जाता है.
जिस तथाकथित सुपरस्टार पर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस और उनकी मौत से प्रभावित बहुत से लोगों का गुस्सा सबसे ज़्यादा फूटा है, वह हैं सलमान खान. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पटना में सलमान खान के ‘बींग ह्युमन’ स्टोर के बाहर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस ने धरना प्रदर्शन किया. और स्टोर के बाहर लगे सलमान खान के पोस्टर तक फाड़ डाले. सुशांत सिंह की संदिग्घ मौत के पीछे अप्रत्यक्ष रूप से सलमान खान लांबी का भी बड़ा हाथ माना जा रहा है. वो कहीं इन तथाकथित सितारों पर भारी न पड़ जायें , इसीलिये उन्हे बहुत से बड़े प्रोडक्शन हाउस से बैन या प्रतिबंधित कर के उन्हे आगे बढ्ने से रोकने की पूरी साजिश रची गयी, ऐसा माना जा रहा है.
तो जगह जगह सलमान खान सहित करण जौहर और यशराज प्रोडक्शंस की फिल्मों का बहिष्कार करने की मुहिम चल पड़ी है. चेंज डांट ओआर जी पर एक याचिका भी डाली गयी है जिसमे उन सभी की फिल्मों का बहिष्कार करने के लिये खा गया है जो इंड्रस्ट्री में भाई भतीजावाद फैलाते हैं और गैर फिल्मी परिवारों से आये प्रतिभावान कलाकारों के विरुद्ध साज़िश रचते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 16 लाख से भी अधिक लोगों ने इस याचिका पर हस्ताक्षर कर दिये हैं.
बालीवुड एक एसी इंडस्ट्री है जहां मध्यमवर्गीय परिवारों के लोग अभ भी अपने बच्चों को भेजने से कतराते हैं. हालांकि समय के साथ परिवर्तन भी आ रहा है. सुशांत सिंह राजपूत, आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव जैसे सितारे अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर सिल्वर स्क्रीन पर चमके. लेकिन इन्हे वो ख्याति नही मिल पाई जिसके ये सच में हकदार हैं. और इनकी कामयाबी तो अपवाद है. बांलीवुड में ऐसे कितनी ही कलाकारों का प्रवेश होता है जो एक दो फिल्में करने के बाद गुमनामी के अंधेरे में खो जाते हैं. अचानक गायब हो जाते हैं. जब्कि स्टार परिवारों के बच्चों को फिल्मे, पब्लिसिटी, अवार्ड , सब आसानी से मिलते रहते हैं. तो ये पूरा षड्यंत्रकारी ताना बाना है और अब सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्घ और दिल दहलाने देने वाली मौत के बाद लोगों के अंदर इस नेक्ज़स के खिलाफ आवाज़ उठाने की हिम्मत आ रही है.