आईएसडी नेटवर्क। सुशांत सिंह राजपूत मर्डर केस में मंगलवार को नए खुलासों का दौर जारी रहा। ssr death case में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई-दिल्ली-गोआ में छापेमारी की और दो ड्रग तस्करों को हिरासत में भी ले लिया। इनमे से एक ने कबूल किया है कि वह रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक को जानता है। इस तस्कर को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। सुशांत केस में सीबीआई की ये पहली गिरफ्तारी है। सिद्धार्थ पिठानी ने सीबीआई जाँच के दसवें दिन बड़े खुलासे किये। गोआ का होटल व्यवसायी गौरव आर्या इस केस में अब बड़ा किरदार बनकर उभर रहा है।
रिया के चरित्र की परतें अब खुलती जा रही है। इस केस में सबसे बड़ा डेवलपमेंट ये है कि एनसीबी को एक ऐसे ड्रग सिंडिकेट के बारे में पता चला है, जो मुंबई-दिल्ली-गोआ-अमेरिका-कैनेडा में सक्रिय है। इस सिंडिकेट से बॉलीवुड के कुछ लोग और कुछ नामी नेता जुड़े हुए हैं।
जो जानकारी निकल कर आ रही है उससे पता चला है कि मुख्य रूप से महाराष्ट्र के दो नेता और बॉलीवुड का एक एक्टर इस डील से जुड़े हुए हैं। एनसीबी ने मुंबई पुलिस को 18 ड्रग पैडलर्स की लिस्ट दी है।
ये पैडलर्स बॉलीवुड में बड़ी मात्रा में ड्रग्स सप्लाई करते हैं। गौरव आर्या से ईडी ने नौ घंटे तक पूछताछ की। ईडी ने गौरव के फोन का डिजिटल डाटा भी जब्त कर लिया। पकड़ी गई ड्रग हाई प्रोफ़ाइल पार्टियों के लिए सप्लाई की जानी थी। शौविक का नाम लेने वाले ड्रग तस्कर की गिरफ्तारी के बाद शौविक भी जल्दी गिरफ्तार हो सकता है।
सीबीआई के सामने सिद्धार्थ पिठानी ने चौंकाने वाली बातें बताई। सिद्धार्थ ने कहा कि सुशांत का क्रेडिट कार्ड रिया के कब्ज़े में था। वह सुशांत के पैसों से खूब शॉपिंग करती थी। उसने बताया कि रिया ने सुशांत के घर का सामान तक बेचना शुरू कर दिया था।
इधर एक मनोचिकित्सक की रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत ने जून की शुरुआत में ही दवाइयां लेना बंद कर दिया था। डॉक्टर के मुताबिक इसी माह उनको पैनिक अटैक हुआ। वे अवसाद की स्थिति में आ गए थे।
ये वही समय था जब दिशा सालियान की संदिग्ध मौत हो गई थी। सिद्धार्थ ने बताया है कि दिशा की मौत के बाद से ही सुशांत बहुत तनाव और दुःख की स्थिति में आ गए थे। उसने बताया कि सुशांत ने दिशा की मौत को लेकर छानबीन शुरू कर दी थी।
सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर मंगलवार को दिल्ली और मुंबई के अधिकारियों के बीच रिव्यू मीटिंग की गई। सीबीआई ने मंगलवार को रिया के पिता इंद्रजीत और माँ संध्या चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया। इनसे आठ घंटे तक पूछताछ की गई।
सीबीआई के सूत्रों ने ये कहकर सुशांत के समर्थकों में निराशा फैला दी कि उन्हें अब तक इस केस में हत्या के कोई सबूत नहीं मिले हैं। सीबीआई AIMS की फोरेंसिक रिपोर्ट की प्रतीक्षा में है। उसके आधार पर ही सकेगा कि सुशांत की हत्या की गई थी या नहीं। सीबीआई रिया के पिता के जवाबों से संतुष्ट नहीं है और बुधवार को उन्हें फिर डीआरडीओ गेस्ट हॉउस पूछताछ के लिए बुलाया गया है।