आईएसडी रिपोर्टर। गुरुवार को सीबीआई टीम जब तक मुंबई पहुँचती, प्रवर्तन निदेशालय ने निर्माता-निर्देशक रूमी ज़ाफ़री से पूछताछ शुरू कर दी थी। मुंबई के बेलार्ड एस्टेट स्थित कार्यालय में ज़ाफ़री से सुबह 11 बजे पूछताछ शुरू हुई और आठ घंटे तक चलती रही। इस बीच सीबीआई की सोलह सदस्यीय टीम शाम ढलते-ढलते मुंबई पहुंच गई थी। इस टीम को क्वारंटीन नहीं किया गया क्योंकि टीम ने बुधवार को ही कोरोना टेस्ट करवाया था। सीबीआई की टीम जल्द ही मुंबई स्थित सीबीआई हेडक़्वार्टर पर रिया चक्रवर्ती से इस मामले में पूछताछ करेगी। कड़ी पूछताछ के बाद रिया कई राज़ उगल सकती है।
ये पहले ही बता दिया गया था कि सीबीआई की जाँच बिहार पुलिस की जाँच पर आधारित होगी क्योंकि सबसे पहले इस केस की सही जाँच पटना से गई टीम ने ही शुरू की थी। सीबीआई की एफआईआर में आईपीसी की धारा 341, 348, 380, 406, 420, 306 और 120बी शामिल की गई है।

रिया से पूछताछ के अलावा शुक्रवार की सुबह सीबीआई सुशांत के फ़्लैट पर जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट करेगी। टीम सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पीठानी, दीपेश सावंत और कुशाल जावेरी से पूछताछ करेगी। सीबीआई के मुंबई पहुंचते ही पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह मीडिया से भागते दिखाई दिए। निश्चित ही जिन पुलिस अधिकारियों ने छुपे तौर पर कुछ लोगों की अवांछित सहायता की है, उन पर संकट की तलवार लटक रही है।
सीबीआई सुशांत केस में बहुत तेज़ गति से काम कर रही है। चूँकि अनौपचारिक रूप से सीबीआई ने केस पर काम पहले ही शुरू कर दिया था, इसलिए गुरुवार शाम तक जाँच एजेंसी ने इन्वेस्टिगेशन का एक हिस्सा पूरा कर लिया था। सीबीआई ने इस केस से जुड़े कई लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं।
इनमे सुशांत के परिवार से लिए बयान भी शामिल है। सीबीआई ने इस मामले के लिए गुजरात कैडर के आईपीएस मनोज शशिधर के नेतृत्व में एसआईटी गठित की है । गुजरात कैडर की महिला आईपीएस अफसर गगन दीप गंभीर भी इस टीम का हिस्सा हैं , जो दिल्ली सीबीआई मुख्यालय में कार्यरत हैं ।
इनके साथ कुल 16 लोगों की टीम इस केस पर एक साथ काम करेगी । तीन हिस्सों में काम करेगी यह टीम सूत्रों के मुताबिक , इस केस पर सीबीआई की टीम को तीन हिस्सों में बांटा गया है । हर टीम में तीन सदस्य होंगे और ये सभी आईपीएस मनोज शशिधर को रिपोर्ट करेंगे ।
पहली टीम को इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज जैसे- केस डायरी , क्राइम सीन के फोटोग्राफ , ऑटॉप्सी रिपोर्ट , मुंबई पुलिस की फोरेंसिक रिपोर्ट , पीएम रिपोर्ट और दर्ज किए गए गवाहों के बयान की कॉपी को जमा करने की जिम्मेदारी दी गई है ।
दूसरी टीम रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से जुड़े लोग , सुशांत के पूर्व मैनेजर , उनके घर पर काम करने वाले लोगों से पूछताछ करेगी । उस दिन मौका – ए – वारदात पर मौजूद सभी लोगों के बयान नए सिरे से दर्ज किए जाएंगे ।
तीसरी टीम इस मामले में प्रोफेशनल रंजिश , बॉलीवुड के नामचीन लोग और सुशांत के पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स से भी पूछताछ करेगी । सीन ऑफ क्राइम को रीक्रिएट करने का जिम्मा भी इसी टीम को दिया गया है ।
इसके अलावा , सीबीआई टीम ईडी द्वारा की जा रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच की फाइंडिंग रिपोर्ट के सहारे भी केस को आगे लेकर जाएगी ।सीबीआई की जाँच में शामिल होने के लिए एक शीर्ष फोरेंसिक डॉक्टर सुधीर गुप्ता को बुलाया गया है। सुधीर गुप्ता को सुनंदा पुष्कर के मामले में भी याद किया गया था।
गुरुवार शाम सुशांत केस में रिपब्लिक भारत न्यूज़ चैनल ने बेहद सनसनीखेज वीडियो जारी किये हैं। ये वीडियो केस का रुख पूरी तरह मोड़ देंगे। एक वीडियो में सुशांत का दोस्त संदीप सिंह संदेहास्पद अवस्था में उस वक्त दिखाई दिया है, जब सुशांत का शव अस्पताल ले जाया गया था।
इस वीडियो में संदीप सिंह इधर-उधर देख रहा है और ऐसा लगता है कि वह इसलिए वहां आया है कि सुशांत की बहन कुछ देख न पाए। दूसरे वीडियो में संदीप मुंबई पुलिस की ओर अंगूठा दिखाकर इशारा करता है। तीसरे वीडियो में सुशांत के शव को कवर करने के लिए पुलिस और अस्पताल के कर्मचारी खड़े हो जाते हैं, ताकि मीडिया कुछ देख न सके।
सीबीआई की इस टीम के मुखिया मनोज शशिधर का ट्रेक रिकार्ड बेमिसाल है। वे गुजरात कैडर के अधिकारी हैं। उन्होंने सीबीआई में आने के बाद कई मामले सुलझाए हैं। अवैध खनन घोटाला, विजय माल्या केस, अगस्ता वेस्टलैंड का पर्दाफ़ाश करने में उनकी महती भूमिका रही है।
मनोज शशिधर की टीम ने जिस अंदाज से इस केस में एंट्री ली है, उससे साफ़ हो गया है कि आने वाले दिनों में राज्य सरकार और केंद्र में टकराव बढ़ने वाला है। जिस तरह से मुंबई पुलिस कमिश्नर मीडिया के सवालों से भाग रहे हैं, जाहिर हो गया है कि सीबीआई सही ट्रेक पर जा रही है।