आईएसडी नेटवर्क। सलमान खान के बिग बॉस के 14वें सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। पहले एपिसोड के प्रसारण के बाद इसकी रेटिंग में और गिरावट आई है। अमिताभ बच्चन के कौन बनेगा करोड़पति के बाद इस प्रसिद्ध शो को भी दर्शक नहीं मिल रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण में दर्शकों के गुस्से का शिकार होने वाले सलमान तीसरे व्यक्ति हैं।
इससे पहले महेश भट्ट की सड़क-2 और अमिताभ के केबीसी का दर्शकों द्वारा बहिष्कार कर दिया गया है। स्पष्ट है कि देश के लोगों का गुस्सा जल्दी थमता दिखाई नहीं देता। अक्टूबर में भारत को अनलॉक करने की प्रक्रिया में देश के सिनेमाघर भी खोले जाने हैं लेकिन माहौल देखकर ऐसा नहीं लगता कि थियेटर्स दर्शकों से जल्दी आबाद होंगे।
बिग बॉस के इस सीजन के पहले एपिसोड के प्रसारित होने के बाद इसकी रेटिंग घटकर 4.5 रह गई। इससे पूर्व ये रेटिंग 5 से ऊपर थी लेकिन शो शुरू होते ही दर्शकों का गुस्सा सलमान खान पर फिर से टूट पड़ा। फिल्म अभिनेता व निर्माता कमाल खान उर्फ़ केआरके ने रेटिंग गिरने के बाद ट्वीट कर कहा कि लोगों ने बिग बॉस का बहिष्कार करके इतिहास रच दिया है।
सलमान खान के फ़ॉलोअर्स का तर्क है कि आईपीएल मैचों के चलते बिग बॉस की रेटिंग पर फर्क पड़ रहा है। यही तर्क केबीसी के प्रशंसकों ने दिया था, जब ये शो शुरु होते ही औंधे मुंह गिर पड़ा था। यदि इसी तर्क को तेलगु बिग बॉस पर अप्लाय किया जाए तो फ़ॉलोअर्स को निराश होना पड़ सकता है।
तेलगु बिस बॉस कोरोना काल में शानदार रेटिंग के साथ शीर्ष पर बना हुआ है। रोचक बात ये है कि इस शो ने आईपीएल को रेटिंग्स में पीछे कर दिया है। स्पष्ट है कि केबीसी और बिग बॉस उनके कंटेंट की बुराई से कम, सुशांत फेक्टर से अधिक प्रभावित हुए हैं।
बिग बॉस तेलगु को सुपरस्टार एक्कीनेनी नागार्जुन रमैया किशन होस्ट कर रहे हैं और उनके आने के बाद ये शो और भी अधिक लोकप्रियता बटोर रहा है। इस शो के पहले होस्ट तेलगु सुपरस्टार एनटीआर जूनियर थे। पिछले अगस्त में ही सलमान खान को हटाकर बिग बॉस का नया होस्ट रखने की मांग सुशांत वारियर्स की ओर से रखी गई थी।
हालांकि उस समय बिग बॉस के निर्माताओं को अंदाज़ा नहीं था कि सुशांत को लेकर विरोध इतना बड़ा हो जाएगा कि उनके शो की रेटिंग्स ही गिर जाएगी। कलर्स चैनल को चेतावनी दी गई थी कि सलमान खान को बाहर नहीं किया गया तो बिग बॉस का ये सीजन सबसे बड़ा फ्लॉप होगा। सुशांत वारियर्स की ये चेतावनी सच होती दिखाई दे रही है।