अर्चना कुमारी। पहाड़गंज इलाके में वायु सेना के अधिकारी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई और उनका शव उनके ही फ्लैट से बरामद हुआ। पुलिस का दावा है कि तेज दुर्गंध आई तो पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस व दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। बाद में खिड़की के रास्ते अंदर दाखिल होकर दरवाजा खोला गया तो अंदर अधिकारी का शव सड़ी-गली हालत में मिला।
मृतक की शिनाख्त अनुकूल बारा (48) के रूप में हुई है। पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। जांच कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अनुकूल के परिजनों को उनकी मौत की खबर दी। बाद में बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार के हवाले किया गया। शुरुआती जांच के बाद पुलिस को मृतक के शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले ।
पुलिस सूत्रों का दावा है कि अधिकारी की मौत को लेकर पुलिस स्वाभाविक मौत की आशंका जता रही है। लेकिन साथ ही पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। छानबीन में पता चला है मूलरूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले अनुकूल अकेले पहाड़गंज की सरकारी सोसायटी आराम बाग में रहते थे।
जबकि वह भारतीय वायु सेना में सेक्शन ऑफिसर थे। उनकी तैनाती सीजीओ कॉम्प्लैक्स में थी। वह अविवाहित थे। इनको मधुमेह के अलावा कई अन्य बीमारियां थी। इसके अलावा वह शराब और सिगरेट का सेवन भी करते थे। प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि पिछले 29 मार्च से वह अपनी ड्यूटी से गैर हाजिर थे। इनके पड़ोसियों ने अनुकूल के फ्लैट से तेज दुर्गंध आने की कॉल पुलिस से की।
पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। दमकल विभाग का एक कर्मचारी किसी तरह खिड़की के रास्ते अंदर दाखिल हुआ। दरवाजा खोला गया तो अनुकूल बिस्तर पर मृत पड़े थे। उनका शव सड़ी-गली हालत में था। जांच करने पर शरीर पर चोट के निशान भी नहीं मिले। दिल्ली में रहने वाले अनुकूल के भाई को उनकी मौत की खबर दी गई। बाद में शव को लेडी हार्डिंग मोर्चरी भेजा गया।