अर्चना कुमारी मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ।
जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे।
देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं।
BJP वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पे राजनीति न करें।स्वाति मालीवाल ने इस तरह का एक्स पर लिखा।
इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट के संबंध में उनका बयान दर्ज किया है।
स्वाति मालीवाल ने पुलिस को घटना के बारे में विस्तार से बताया कि उस दिन उनके साथ आखिरकार क्या हुआ था। उन्होंने कथित तौर पर मुख्यमंत्री के निजी सहायक विभव कुमार पर कई आरोप लगाए है। उनका कहना था वह मुख्यमंत्री से मिलने गई थी। जहां पर उनके साथ बदसलूकी किया गया । उन्होंने उस दिन कथित तौर पर मुख्यमंत्री के उकसावे पर विभव कुमार द्वारा बदसलूकी किए जाने के आरोप लगाए थे।
हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस बारे में अधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस टीम में स्पेशल सेल के अतिरिक्त आयुक्त पीएस कुशवाहा के अलावा उत्तरी जिला की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अंजीथा चेपयाला मौजूद थीं।
करीब साढ़े चार घंटे सांसद के घर बिताने के बाद शाम के समय टीम वहां से निकल गई। सूत्रों का कहना है कि सीएम आवास पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव द्वारा स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट व बदसलूकी के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजकर तीन दिनों के भीतर एक्शन टेकन रिपोर्ट तलब की थी। उसी रिपोर्ट को तैयार करने के सिलसिले में पुलिस की टीम सांसद के घर पहुंची थी।
इस बीच मामले को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री के निजी सचिव विभव कुमार को नोटिस जारी कर उनको शुक्रवार 11 बजे आयोग के सामने पेश होने का आदेश दिया है।