काले चीते तुम फिर किसी वकांडा का उगता सूर्य देखो
उसके आधे प्रशंसक उसके असली नाम कैडविक बोसमैन से नहीं जानते थे। वह तो ब्लैक पैंथर के नाम से प्रसिद्ध था। बुराई से लड़ने वाला ये अश्वेत पात्र बच्चों से लेकर वृद्ध दर्शकों में बहुत लोकप्रिय था। कैडविक अब हमारे बीच नहीं है। अब उसकी फ़िल्में हैं, उसने जुड़ी उसकी अनगिनत स्मृतियाँ शेष है।