सुशांत के पर्सनल स्टाफ का कर्मचारी केशव सारा अली खान के घर में काम कर रहा है
एजेंसी ने इन्दौर, अहमदाबाद और चेन्नई और बेंगलुरु से अतिरिक्त टीमों को मुंबई बुला लिया है। सूत्रों के मुताबिक तीन बड़े बॉलीवुड स्टार एनसीबी के राडार पर हैं।
एजेंसी ने इन्दौर, अहमदाबाद और चेन्नई और बेंगलुरु से अतिरिक्त टीमों को मुंबई बुला लिया है। सूत्रों के मुताबिक तीन बड़े बॉलीवुड स्टार एनसीबी के राडार पर हैं।
सुशांत के लिए लड़ाई लड़ रहे न्यूज़ चैनलों के पास भी अब नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो की कार्रवाइयों को दिखाने के अलावा कोई रास्ता ही नहीं बचा है। सीबीआई सारी जाँच के बाद भी मौन है। यदि वह पिछले पंद्रह दिन से सिर्फ सुशांत की विसरा रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही थी, तो उसके अपने अनुसंधान का क्या हुआ।
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर बिहार का एक शहर मुजफ्फरपुर चर्चा में है। इस जिले के रहने वाले संदीप सिंह का नाम जहां अचानक सुर्खियों में आ गया है, वहीं...
केस के बाकी संदिग्धों से डीआरडीओ गेस्ट हॉउस में कड़ी पूछताछ जारी रही। रिया चक्रवर्ती ने शनिवार को नया नाटक खेला। रिया ने सीबीआई और मुंबई पुलिस से सुरक्षा की मांग क्या की, मुंबई पुलिस ने रिया की सोसाइटी को ही सील कर दिया और मीडियाकर्मियों के साथ भी बदसलूकी की।
आईएसडी रिपोर्टर। सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया साहा ने ईडी के सामने स्वीकार किया है कि वह सुशांत को लिक्विड में सीबीडी ऑइल नामक ड्रग मिलाकर देती थी। जया कड़ी पूछताछ के...
एक पिता के लिए जवान बेटे की मौत का दर्द क्या हो सकता है, यह कोई सुशांत के पिता कृष्ण कुमार सिंह से पूछे। उन्होंने अपने बेटे की मौत में ड्रग्स कनेक्शन उजागर होने...
जो मामला अवसाद के कारण आत्महत्या का बताया जा रहा था, वह षड्यंत्रपूर्वक हत्या का निकला। अब तो इसमें ड्रग कारोबारियों की संलिप्तता भी बताई जा रही है। गुरुवार को सीबीआई की जाँच आगे बढ़ती नज़र आई। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी रही।
सीबीआई को अति शीघ्र ही रिया व अन्य महत्वपूर्ण गवाहों को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए। उन आईटी प्रोफेशनल्स को खोज निकालना चाहिए, जो सुशांत के घर से डाटा चुरा ले गए। रिया को फौरन गिरफ्तार कर उससे सच उगलवाने की आवश्यकता है। यदि वह फरार हो जाती है या उसे कुछ हो जाता है तो इस केस की महत्वपूर्ण कड़ी हमेशा के लिए गुम हो सकती है।
ड्राइवर ने सुशांत की मौत के बहुत बाद 14, 15 और 16 जून को संदीप सिंह से बात की थी। ये प्रश्न खड़ा हो गया है कि ड्राइवर अक्षय बंडगार को सुशांत की मौत के बाद संदीप सिंह से बात करने की आवश्यकता क्यों पड़ी? ये भी प्रश्न है कि जिस संदीप सिंह ने पिछले दस माह से सुशांत से बात तक नहीं की थी।
रविवार को सीबीआई की जाँच और तेज़ होती नज़र आई। रविवार को सीबीआई टीम ने सबसे ज़्यादा वक़्त सुशांत सिंह राजपूत के फ़्लैट पर बिताया। जाँच का तीसरा दिन बीतते-बीतते ये सिद्ध हो गया कि चश्मदीद गवाहों के बयानों में बड़ा फर्क दिखाई दिया है। अब इस बात का संदेह और पक्का हो गया है कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई थी।
आईएसडी रिपोर्टर। शनिवार को सीबीआई ने अपनी जाँच और आगे बढ़ाते हुए सुशांत के कमरे में क्राइम सीन रिक्रिएट किया। सीबीआई की टीम अपने साथ एक डमी बॉडी और उन तीन चश्मदीद गवाहों को...
आईएसडी नेटवर्क। सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध हत्या को लेकर रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं। गुरुवार को तीन वीडियो सामने आए थे, जिनमे सुशांत का दोस्त संदीप सिंह संदेहास्पद अवस्था में दिखाई दिया...
गुरुवार को सीबीआई टीम जब तक मुंबई पहुँचती, प्रवर्तन निदेशालय ने निर्माता-निर्देशक रूमी ज़ाफ़री से पूछताछ शुरू कर दी थी। मुंबई के बेलार्ड एस्टेट स्थित कार्यालय में ज़ाफ़री से सुबह 11 बजे पूछताछ शुरू हुई और आठ घंटे तक चलती रही। इस बीच सीबीआई की सोलह सदस्यीय टीम शाम ढलते-ढलते मुंबई पहुंच गई थी।
On June 14, a news came in about Sushant Singh Rajput’s death. Immediately thereafter, the media launched its propaganda that the Bollywood actor committed suicide. Even the police initiated its investigation in this direction....