विपुल रेगे। कंगना रनौत इस समय अपने फ़िल्मी कॅरियर के चरम पर विराजित हैं। पिछले वर्ष महाराष्ट्र की सरकार से ओजस्वी युद्ध लड़ने के बाद उनकी लोकप्रियता का हिमालय ऊंचा ही उठता जा रहा है। हाल ही में उन्होंने ‘मणिकर्णिका’ में जीवंत अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार अपने नाम किया है। 23 मार्च को वे 34 वर्ष की हो चुकी हैं। ये उनके चमकदार कॅरियर का चरम है। उनके जन्मदिन के अवसर पर उनकी नई फिल्म ‘थलाइवी’ का प्रोमो रिलीज किया गया है। इस प्रोमो में कंगना का रूपांतरण देख लग रहा है कि वे अभिनय का शहद बन चुकी हैं।
सन 2006 में कंगना को उनकी पहली फिल्म ‘गैंगस्टर’ के लिए नोटिस किया गया था। इस फिल्म के बाद उन्होंने घोर असफलताएं देखी। गैंगस्टर, अ लाइफ इन मेट्रो और फैशन की सफलता में उनको कोई श्रेय नहीं दिया गया था। इसके बाद छोटी-मोटी सफलताओं से गाड़ी आगे बढ़ती रही।
तीन साल जूझने के बाद कंगना को बड़े बैनर की ‘काइट्स’ मिली लेकिन ये भी बुरी तरह फ्लॉप रही। सन 2010 में कंगना ने बड़ी व्यावसायिक सफलता देखी। अजय देवगन के साथ की गई ‘वंस अपान टाइम इन मुंबई’ व्यापक रुप से सफल रही। इसके बाद तनु वेड्स मनु से उन्होंने दर्शकों के मन में जगह बना ली थी।
सन 2013 में क़्वीन की आशातीत सफलता के बाद ये मान लिया गया कि कंगना में अपने बूते फिल्म चलाने की योग्यता है। यहीं से कंगना का कद इतना बड़ा हो गया कि उन्हें सफलता की गारंटी माना जाने लगा। सन 2019 में मणिकर्णिका की रिलीज के साथ ये तय हो गया कि कंगना ने उस मिथक को हमेशा के लिए तोड़ दिया कि हिन्दी फ़िल्में नायिका के भरोसे पर नहीं चलाई जा सकती।
फिर आया 2020 का वर्ष। इस साल कंगना ने अपनी ऑफस्क्रीन इमेज के जरिये मुंबई में जो धमाल मचाया, वह इतिहास की तारीखों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया। हिन्दी फिल्म उद्योग की गंदगी के बारे में मुखर होकर बोलने वाली वे एकमात्र अभिनेत्री रही हैं। अब उनकी महत्वाकांक्षी फिल्म थलाईवी प्रदर्शित होने जा रही है।
तमिलनाडु की राजनेता जयललिता के जीवन पर आधारित इस फिल्म का प्रोमो आस जगा रहा है कि कंगना की ख्याति अब हिन्दी पट्टी के साथ-साथ दक्षिण भारत में भी पल्ल्वित होगी। थलाईवी का अर्थ होता है नेता। ऐसे नेता जो अपनी जनता के लिए, समाज के लिए अनुकरणीय कार्य करता है। फिल्म के प्रोमो में आप कंगना का पूर्ण रुपांतरण देख सकते हैं।
वहां वह कंगना रही ही नहीं, जयललिता हो गई है। उनके लुक्स, उनका अभिनय, उनकी शारीरिक भाषा हमें जयललिता होने का भान करवा रही है। उनके अभिनय के विभिन्न शेड्स इस प्रोमो में देखे जा सकते हैं। कंगना का अपने किरदार के लिए समर्पण देखते ही बनता है। कंगना अपने कॅरियर के चरम बिंदु पर आसीन हैं।
इस बिंदु पर आकर उनका अभिनय शहद में बदल गया है। कंगना के लिए लोगों का प्रेम पहले से अधिक बढ़ गया है क्योंकि लोगों की नज़र में वे केवल अभिनेत्री ही नहीं बल्कि एक योद्धा हैं, जो वास्तविक जीवन में भी अन्याय के विरुद्ध तलवार खींच सकती हैं। यहीं बात थलाईवी को बॉक्स ऑफिस पर सफल बनाने जा रही है।