आईएसडी नेटवर्क। करण जौहर की ‘ब्रम्हास्त्र : पार्ट वन शिवा’ सप्ताहांत में अच्छा कलेक्शन करने में सफल हो गई है। रविवार को फिल्म ने सर्वाधिक 41.5 करोड़ का कलेक्शन किया है। इधर ‘बॉयकॉट बॉलीवुड’ अभियान चलाने वालों को इस कलेक्शन पर संदेह है। देशभर के सिनेमाघरों में शुक्रवार से लेकर रविवार तक एक भी जगह हॉउसफुल का बोर्ड नहीं लगा। मिश्रित प्रतिक्रियाओं के चलते फिल्म तीन दिन में सौ करोड़ का कलेक्शन कर गई, इस पर ट्रेड पंडित आश्चर्य में हैं।
‘ब्रम्हास्त्र : पार्ट वन शिवा’ ने शुक्रवार को 32 करोड़ का कलेक्शन किया। शनिवार को इसके कलेक्शन बढ़कर 38 करोड़ पर पहुंच गए। रविवार को फिल्म ने सर्वाधिक 41.5 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह कलेक्शन तीन दिन में 111.5 करोड़ पर पहुँच गया। उल्लेखनीय है कि ये आंकड़े फिल्म निर्माता करण जौहर द्वारा आधिकारिक रुप से दिए गए हैं।
बॉलीवुड की ये परंपरा रही है कि फिल्म निर्माता अपना कलेक्शन लगभग 25 प्रतिशत बढ़ाकर बताते हैं। फिल्म रिलीज होने के बाद पब्लिक ओपिनयन में देखा गया कि इसे मिक्स रिस्पॉन्स मिला है। आधे से अधिक लोगों को फिल्म एवरेज या उससे भी कम लगी। कुछ ही लोगों ने फिल्म की प्रशंसा की। फिल्म समीक्षकों में भी अस्सी प्रतिशत ने फिल्म को नकार दिया।
तथ्यों को देखा जाए तो फिल्म का कलेक्शन तीन दिन में 60 से 70 करोड़ होना चाहिए। देश के मुख्य शहरों की एडवांस बुकिंग देखी जाए तो लगभग हर ऑडी में तीस से पैंतीस प्रतिशत ही सीट भरी दिखाई देती है। ओवरसीज के कलेक्शन को लेकर भी संदेह बना हुआ है। सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत से वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमे चलती फिल्म में दस पंद्रह दर्शक दिखाई देते हैं।
दर्शकों एक बड़े वर्ग का आरोप है कि निर्माता करण जौहर फेक आंकड़े दिखा रहे हैं। इसकी पुष्टि एडवांस बुकिंग से भी हो रही है। रिलीज के पहले दिन के लिए लगभग 18 करोड़ की बुकिंग की गई थी। शनिवार को ये बढ़कर 20 करोड़ और रविवार को 22 करोड़ की रही। सोमवार के लिए हुई बुकिंग में आंकड़ा फिर नीचे आ गया। सोमवार के लिए लगभग चार करोड़ और मंगलवार के लिए लगभग एक करोड़ की बुकिंग हुई है।
यदि फिल्म का रिस्पॉन्स जनता के बीच शत-प्रतिशत होता तो वर्किंग डेज में बुकिंग के आंकड़े ऐसे नहीं गिरते। यदि अन्य भाषाओँ में फिल्म का हाल देखा जाए तो बुरा ही रहा है। तमिल भाषा में फिल्म ने 2 करोड़, तेलुगु में 7 करोड़ और मलयालम व’ कन्नड़ में एक करोड़ से भी कम कलेक्शन किया है। ‘ब्रम्हास्त्र : पार्ट वन शिवा’ को सोमवार से कम फुटफॉल मिलेगा क्योंकि वर्किंग डेज में दर्शकों की संख्या आधी से अधिक रह जाती है।
ऐसे में पिछले सप्ताह का टेम्पो बनाए रखना बहुत मुश्किल रहेगा। यदि करण जौहर द्वारा उपलब्ध कराए गए आधिकारिक आंकड़ों पर विश्वास किया जाए, तब भी फिल्म की लागत अब तक वसूल नहीं हुई है। आईएसडी का अनुमान है कि ये फिल्म 150 करोड़ के आसपास लाइफ टाइम बिजनेस कर सकेगी। ध्यान रहे कि फिल्म की लागत 400 करोड़ से अधिक है।