अर्चना कुमारी। यूपी का रहने वाला कासिम खान पहले तो एक हिंदू लड़की को अपने जाल में फंसाया फिर उसके साथ मिलकर वाहन चोरी करने लगा। वाहन चोरी के केस में पुलिस ने कासिम खान के साथ-साथ उसकी लिवइन प्रेमिका को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान काशिम खान उर्फ आरव जैन और महक जैन के तौर पर की गई है | इनके पास से दो चोरी की कार बरामद हुई है।
पुलिस ने बताया इस माह लाजपत नगर के रहने वाले योगेश पाहूजा ने कार चोरी की शिकायत दर्ज करायी। उन्होंने कहा वह प्रॉपर्टी डीलर है और फ्लैटों की खरीद-फरोख्त करते हैं। उनके पास महक जैन और आरव जैन नाम के युवक-युवती उसके ऑफिस आए, जंहाँ उन्होंने खुद को पति-पत्नी बताया। इसके बाद दोनों एक नया फ्लैट खरीदने की इच्छा बताई ।
उन्हें कुछ फ्लैट दिखाए गए। लेकिन दोनों ने कुछ और फ्लैटों को दिखाने को कहा जिसके बाद उनका ड्राईवर रमन कुछ और फ्लैट दिखाने के लिए जा रहा था। इस दौरान रास्ते में दंपति ने कार में असहज होने का नाटक कर अचानक कार रोकने को कहा। इसके बाद रमन ड्राईवर ने कार रोक दी और बाहर निकल आया। लेकिन तभी दंपत्ति कार लेकर फरार हो गए। इस बाबत पुलिस ने लाजपत नगर थाने में केस दर्ज कर लिया।
इसके बाद जांच शुरू की गई और जांच में पाया गया कि दोनों आरोपी पहाड़गंज के ओम इन होटल में ठहरे हुए थे। पुलिस ने वहाँ पहुँच उनकी आईडी हासिल की। लेकिन पता चला दोनों यहां से चले गए हैं और इसके बाद उनके फोन को सर्विलांस पर लिया गया । मोबाइल नंबर की लोकेशन आगरा यू.पी. में मिली। जिसके बाद आगरा पहुंची पुलिस ने छापेमारी कर पुलिस ने 21 साल की महक जैन निवासी राजा मंडी बाजार, सिविल लाइन, आगरा और 25 साल के काशीम खान निवासी जगदीशपुरा, आगरा यूपी को कमला नगर से गिरफ्तार किया।
इनके कब्जे से चोरी की कार बरामद की गई। इनसे पूछताछ के बाद एक और चोरी की कार बरामद हुई है, जो चित्रकूट, जयपुर से चोरी हुई थी। आरोपितों ने खुलासा किया कि वे लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं। जबकि दोनों मिलकर लग्जरी लाइफ़स्टाइल वाली जिंदगी जीना चाहते थे। उनकी कमाई बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं थी।
कम समय में जल्दी पैसा कमाने के लिए उन्होंने वाहन चोरी करना शुरू कर दिया। आरोपी काशिम खान ने अपनी पहचान आरव जैन के रूप में बदल ली ताकि उसका पता न चल सके और पुलिस उसे पकड़ नहीं पाए। आरोपी काशिम खान ने 10वीं कक्षा तक पढाई की है। वह पेशे से वेल्डर है। वहीं महक जैन ने स्नातक तक पढ़ाई की है। वह एक निजी कंपनी में रिसेप्शनिस्ट का काम करती है।