संदीप देव । भाजपा की उप्र सरकार में कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) संजय निषाद ने भगवान राम के जन्म पर जो अभद्र टिप्पणी की है, वो मैं लिख भी नहीं सकता। आप सब खुद सुन लीजिए!
यह बयान यदि आज का है तो भाजपा को इनकी पार्टी से गठबंधन तोड़ देना चाहिए और यदि पहले का है तो ऐसी पार्टी से गठबंधन का प्रायश्चित करना चाहिए जो भगवान राम के जन्म पर ही सवाल उठा रहा हो?
राम को सबने अपनी अपनी राजनीति का अखाड़ा बना लिया है!
वैसे जिनको सत्य नहीं पता है उन्हें बता दूं कि श्रृंगी ऋषि माता कौशल्या और दशरथ के दामाद थे। राजा दशरथ की चार पुत्रों से पूर्व एक पुत्री थी, जिनका नाम शांता था। उनका विवाह श्रृंगी ऋषि से हुआ था।
अब सास और दामाद के पवित्र संबंधों को अपवित्र घोषित करने वाले उप्र सरकार के इस मंत्री से नुपुर को ‘फ्रिंज एलिमेंट’ कहने वाली भाजपा कोई स्पष्टीकरण मांगती है या नहीं, यह देखना है?