भारत के CJI DY चंद्रचूड़ के घर पर गणपति की पूजा में शामिल होने कल रात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे। पीएम ने वहां की फोटो स्वयं अपने X एकाउंट पर डाली। इसके अलावा एक छोटी वीडियो भी बाहर आई, जिसमें CJI की पत्नी भी दिख रही हैं। CJI और PM मिलकर गणपति की आरती भी गा रहे हैं।
इस फोटो को लेकर बहुत विवाद हो गया है। देश के जाने-माने और वामपंथी वकील प्रशांत भूषण, इंदिया जय सिंह आदि ने इसका विरोध किया है। उनका कहना है कि कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच एक लक्षमण रेखा होती है, जिसे इन दोनों ने लांघी है। लोकतंत्र के लिए कार्यपालिका और न्यायपालिका का एक सुर खतरा है।
वहीं विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने भी इसे संविधान और कानून का उल्लंघन बताया है। शिवसेना नेता संजय राउत ने तो चुनाव के बीच EVM पर सरकार के पक्ष में फैसले को भी इस आलोक में देख लिया है। गौरतलब है कि जस्टिस चंद्रचूड़ अगले दो महीने बाद सेवानिवृत्त होने वाले हैं।