आईएसडी नेटवर्क। साजिद नाडियाडवाला की आगामी फिल्म ‘सत्यनारायण की कथा’ का शीर्षक विरोध के बाद हटा लिया गया है। फिल्म के निर्देशक ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि अब फिल्म का नया टाइटल रखा जाएगा।
विगत दिनों साजिद नाडियाडवाला ने अभिनेता कार्तिक आर्यन को लेकर एक फिल्म की घोषणा की थी। इस फिल्म का नाम ‘सत्यनारायण की कथा’ रखा गया था। फिल्म का शीर्षक घोषित होते ही इसका विरोध शुरु कर दिया गया। इंडिया स्पीक्स डेली की ओर से सबसे पहले इस ओर ध्यान दिलाया गया था।
कई धार्मिक संगठनों ने अपना रोष प्रकट किया था। फिल्म निर्देशक समीर विद्वांस ने शनिवार देर रात बताया कि फिल्म का शीर्षक बदल दिया गया है। निर्देशक ने कहा कि लोगों की आहत हो रही भावनाओं को देखते हुए हमने फिल्म का नाम बदलने का निर्णय लिया है। निर्देशक ने ट्वीटर पर लिखा ‘एक फिल्म का टाइटल कुछ ऐसा है जो रचनात्मक प्रक्रिया के माध्यम से व्यवस्थित रूप से उभरता है।
हमनें भावनाओं को आहत करने से बचने के लिए हाल ही में घोषित अपनी फिल्म सत्यनारायण की कथा के टाइटल को बदलने का फैसला किया है। फिल्म के निर्माता और क्रिएटिव टीम भी इस फैसले के पूरे समर्थन में है। हम अपनी यात्रा के दौरान अपनी प्रेम कहानी के लिए एक नए टाइटल की जल्द घोषणा करेंगे।’
निर्देशक की इस पोस्ट को फिल्म के मुख्य अभिनेता कार्तिक आर्यन ने भी अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर किया। उल्लेखनीय है कि शनिवार को ही भोपाल में फिल्म के शीर्षक के विरोध में उग्र प्रदर्शन किया गया था। नाम बदलने के तुरंत निर्णय के पीछे सिनेमेटोग्राफी एक्ट में बदलाव को भी देखा जा सकता है।
इस एक्ट के लागू होने के बाद सत्यनारायण की कथा के शीर्षक बदलने को इसके प्रथम प्रभाव के रुप में देखा जा सकता है।उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने सिनेमेटोग्राफी एक्ट में परिवर्तन कर दिया है और बॉलीवुड से इसका विरोध भी किया जा रहा है।