अब तो दुनिया ने भी मान लिया है कि भारत में बेरोजगारी तेज गति से घटी है। एस्पेक्टेटर इंडेक्स ने दुनिया के विभिन्न देशों में व्याप्त बेरोजगारी आंकड़ा पेश कर बताया है कि भारत में बेरोजगारी घटी है। रोजगार सृजन में भारत का स्थान पूरी दुनिया में तीसरे नंबर पर है। रोजगार देने में भारत से आगे केवल जापान और जर्मनी हैं। जबकि अमेरिका और यूरोप के अधिकांश देशों में बेरोजगारी दर भारत से कहीं अधिक है। इसके बावजूद कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी और उनके ‘पीडी पत्रकार’ बार-बार मोदी सरकार पर हमला करते हैं कि देश में बेराजगारी बढ़ी है। जबकि सच तो यह है कि 2004 से 2014 तक जब सोनिया गांधी की मनमोहन सरकार थी तो यही लुटियन पत्रकार ‘पेटिकोट पत्रकार’ की भूमिका में थे और बढ़ती बेरोजगारी पर एक भी सवाल अपनी प्रिय सरकार से नहीं पूछ रहे थे!
मुख्य बिंदु
* भारत दुनिया का तीसरा ऐसा देश बन गया है जहां बेरोजगार की दर सबसे तेजी से घटी है
* भारत के 3.5 फीसदी बेरोजगार में सबसे अधिक बेरोजगार युवा हैं। कुल बेरोजगारों में युवाओं की संख्या 13 फीसदी हैं।
एस्पेक्टेटर इंडेक्स ने दुनिया के विभिन्न देशों में बेरोजगारी की स्थिति का आंकड़ा पेश कर भारत में बेरोजगारी पर हंगामा करने वालों को आईना दिखा दिया है। एस्पेक्टेटर इंडेक्स वह संस्था है जो दुनिया की राजनीति, अर्थनीति, इतिहास, रक्षा, खेल तथा विज्ञान और तकनीकी जैसे मसले पर आंकड़े पेश करती रहती है। वही एस्पेक्टेटर इंडेक्स ने दुनिया के विभिन्न देशों में बेरोजगारी की स्थिति पर आंकड़ा जारी किया है। उसके इस आंकड़े के मुताबिक रोजगार सृजन में भारत का स्थान पूरी दुनिया में तीसरे नंबर पर है। रोजगार उपलब्ध कराने में भारत से आगे केवल जर्मनी और जापान ही हैं।
Unemployment:
South Africa: 27%
Greece: 20%
Nigeria: 19%
Spain: 16.7%
Brazil: 12.7%
Italy: 10.7%
Turkey: 10.1%
France: 9.2%
Canada: 5.8%
Australia: 5.4%
Indonesia: 5.1%
Russia: 4.7%
UK: 4.2%
S Korea: 4%
Netherlands: 3.9%
China: 3.9%
US: 3.8%
India: 3.5%
Germany: 3.4%
Japan: 2.2%
— The Spectator Index (@spectatorindex) July 4, 2018
एस्पक्टेटर इंडेक्स के जारी आंकड़े के मुताबिक भारत में बेरोजगारी महज 3.5 प्रतिशत है, जबकि जापान पहले और जर्मनी दूसरे स्थान पर है। जापान में बेरोजगारी का प्रतिशत महज 2.2 प्रतिशत है, वहीं जर्मनी में 3.4 प्रतिशत। बेरोजगारी की भयावह स्थिति दक्षिण अफ्रिका, ग्रीस और नाइजीरिया की है। दक्षिण अफ्रिका में जहां कुल आबादी के 27 प्रतिशत लोग बेरोजगार हैं वहीं ग्रीस में 20 प्रतिशत लोग बेरोजगार हैं जबकि नाइजीरिया में 19 प्रतिशत लोग बेरोजगार हैं। बेरोजगारी प्रतिशत को देखें तो हमारा देश अमेरिका से भी आगे है। अमेरिका में बेरोजगारी प्रतिशत 3.8 है और दुनिया में चौंथे स्थान पर है। जबकि भारत 3.5 प्रतिशत के साथ विश्व में तीसरे स्थान पर है। भारत के 3.5 फीसदी बेरोजगार में सबसे अधिक बेरोजगार युवा हैं। कुल बेरोजगारों में युवाओं की संख्या 13 फीसदी हैं।
Youth Unemployment.
S Africa: 52%
Greece: 43%
Spain: 34%
Nigeria: 33%
Italy: 33%
Iran: 28%
France: 20%
Turkey: 19%
Sweden: 15%
India: 13%
Australia: 12%
UK: 11.5%
S Korea: 12%
Ireland: 11%
Poland: 11%
Canada: 11%
Norway: 8.9%
US: 8.7%
Netherlands: 6.9%
Germany: 6.1%
Japan: 3.4%
— The Spectator Index (@spectatorindex) July 4, 2018
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वराज्य पत्रिका को दिए साक्षात्कार में जब कहा कि उनकी सरकार ने पिछले साल 70 लाख नौकरियां सृजित की हैं, तो विरोधियों तथा पूरा मीडिया खासकर कांग्रेस पोषित बकैत पांडे जैसे पत्रकार ब्रिगेड ने उनकी आलोचना की थी। तथा एक बार फिर झुंड बनाकर बेरोजगारी की मनगढ़ंत भयावहता दिखाकर देश की छवि खराब करने की कोशिश की। लेकिन अब जब दुनिया ने उसे आईना दिखा दिया है तो ऐसे में ये लोग क्या कहेंगे? लेकिन चिंता नहीं कीजिए, क्योंकि बकैत पांडे जैसे पत्रकार ब्रिगेड फेक न्यूज परोसने में माहिर हैं। ये लोग आपको भरमाने के लिए कहीं न कहीं से फेक डाटा, फेक दृश्य, फेक हालात लेकिन असली ग्राफिक्स का जुगाड़ कर ही लेंगे। और फिर ‘हल्ला बोल’ कर आपको बरगलाने की भरपूर कोशिश करेंगे। लेकिन अब इनके झूठ के सामने सोशल मीडिया दीवार बन कर खड़ा है, जो इनकी पोल पट्टी खोलकर रख देगा। और फिर यही लोग ट्रोल-ट्रोल कर बाप-बाप चिल्लाते फिरेंगे।
URL: The world also believed that India’s unemployment rate has decreased rapidly
Keywords: spectator index, spectator index unemployment report, India’s unemployment rate decreased, unemployment in india, employment, modi government, paid media,