अपने मृत पिता का अंतिम संस्कार करने की अनुमति प्राप्त करने हेतु अकोरा, बांदीपुर निवासी मोहन लाल टीकू s/o स्वर्गीय पंडित टिका लाल टीकू की ओर से मुस्लिम आतंकवादियों से अपील। यह अपील श्रीनगर से प्रकाशित उर्दू दैनिक ‘श्रीनगर टाइम्स’ दि. 11.12.1990 में प्रकाशित हुई थी।

(संलग्न चित्र में बॉक्स में उर्दू में छपी अपील का हिंदी अनुवाद 👇🏻)
“सभी मुजाहिद भाइयों से अपील:- “मैं सभी मुजाहिदों से अपील करता हूं कि इस साल अगस्त में मेरे पिताजी का निधन हो गया। हिंदू धर्म के अनुसार यह मेरा दायित्व है कि मैं अपने मृत पिता का अंतिम संस्कार करने के लिए हरिद्वार जाऊं और उनकी अस्थियां गंगा नदी में विसर्जित करूं। यह संस्कार 1 से 21 दिसंबर 1990 के बीच किया जाना है। इसलिए, आपसे मेरा अनुरोध है कि हमें हरिद्वार जाने की और पुनः घाटी में लौटने की अनुमति दी जाए, और यह धार्मिक संस्कार करने में किसी भी तरह की बाधा नहीं होगी। आशा है कि हमें दस दिनों के लिए घाटी छोड़ने की अनुमति दी जाएगी।
मोहन लाल टीकू
(हिन्दी अनुवाद : राजेश आर्य)