डॉ राहुल गुप्ता। सागर ज़िले के पिपरई गाँव के एक गरीब परिवार जो अपने बच्ची के इलाज में अपनी ज़मीन तक बेच चुके हैं, अब करवा पाएँगे अपनी बच्ची का मुफ़्त उपचार,
लोकल न्यूज़ चैनल के माध्यम से कल जैसे ही मुझे इस न्यूज़ के बारे में पता पड़ा, कि कोई बच्चा है जिसे इलाज नहीं मिल रहा है, तभी मैंने संकल्प लिया कि मैं इस बच्चे के घर जाकर उसका स्वास्थ्य परीक्षण करूंगा, एवं समस्त जांच एवं इलाज निशुल्क करूंगा।
अगले ही दिन सुबह डॉ अंकित जैन व डॉ राहुल गुप्ता बच्ची के माता पिता से मिलने उनके घर गए, उनका निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉ ने बताया कि आगे का उपचार बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, सागर में कुछ प्रारंभिक जाँचें करने के बाद शुरू कर दिया जाएगा।
डॉ अंकित जैन बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ हैं।

दरअसल, मामला मध्यप्रदेश के सागर ज़िले का है जहां पिपरई गाँव में अति गरीब परिवार में राम सिंह कुर्मी की ६ बिटियाँ हैं। ६ में से सबसे बड़ी १२ साल की है किंतु उसकी शारीरिक और मानसिक स्थिति आरसी बच्चे की भाँति हाय हाई। उसकी ऊँचाई केवल १.५ फुट है। डॉ द्वारा सभी बच्चियों का स्वास्थ्य परीक्षण पर पाया की एक अन्य बच्ची को भी ऐसी ही बीमारी हैं किंतु अभी इतनी गंभीर नहीं है। समय पर इलाज मिले तो वह ठीक हो सकती है।
डॉ अंकित जैन का कहना है ‘’मेरी आंखों में है एक ही सपना हर बच्चा स्वस्थ हो अपना ।’’
🙏