
कम्युनिस्टों की कहानी में यह जानकारी आप के लिए काम की रहेगी।
अमेरिका में 10 जनवरी 1963 को फ्लॉरिडा के सीनेटर AS Herlong Jr ने एक दस्तावेज़ प्रस्तुत किया था, जिसमें अमेरिका पर काबू पाने के लिए कम्युनिस्टों के 45 लक्ष्यों को गिनवाया था। इससे संबन्धित लिंक यह रही ।
वैसे Herlong / 45 Communist goals इतना लिखने पर भी कई और साइट्स यह जानकारी दे देंगी।
हरलोंग को यह जानकारी W Cleon Skousen नाम के एक व्यक्ति ने लिखी एक पुस्तक से मिली थी।
स्कौसेन एक FBI एजेंट (खुफिया पुलिस अधिकारी) रह चुके थे। बाद में वे ईसाई प्रचारक भी बने। उन्होने कुछ पुस्तकें लिखी, जिनमें The Naked Communist बहुत सुंदर और आधिकारिक है, जिसकी PDF यहाँ जोड़ रहा हूँ।
यह जो 45 मुद्दों की लिंक है, यह जैसे कि आप देखेंगे, Marxists Internet Archive की साइट marxists.org से है।
स्कौसेन ईसाई प्रचारक बन जाने से उन्होने स्कौसेन की बहुत खिल्ली उड़ाकर उन्हें discredit करने की भरसक कोशिश की और उसमें सफल भी हुए क्योंकि मीडिया में उनका दबदबा था
और लोग तब माना ही नहीं सकते थे कि कम्युनिस्ट, अमेरिका के साथ ऐसा भी कुछ कर सकते हैं।
कम्युनिस्टों ने उनकी बात को यही कहकर हल्के में उड़ाया कि यह तो फेक है, ऐसा कोई डॉकयुमेंट आप को मिला है क्या जो अनाप शनाप आरोप लगाते हैं ?
आज इंटरनेट के चलते काफी आँखें खुली हैं। लोग देख रहे हैं कि वाकई इन मुद्दों पर काम किया गया है जिससे अमेरिका को काफी पंगु बनाया गया है।
आज यहाँ, भारत में भी हम इन्हीं लक्ष्यों पर हुआ काम देख पा रहे हैं। इनमें से केवल सात ही मुद्दे,
7, 8, 10, 14, 43, 44, 45 मेरी समझ में अमेरिका पर ही लागू होते हैं, बाकी सारे मुद्दे यहाँ भी लागू हैं
और उनपर भरसक काम हुआ भी है जिससे हमारे देश की प्रचंड हानी भी हुई है।
जहां रशिया लिखा है वहाँ पाकिस्तान या चीन समझ लीजिये। बाकी 38 मुद्दे किसी भी well read व्यक्ति को सावधान कराने के लिए पर्याप्त हैं।
ज्ञान अनमोल हैं, परंतु उसे आप तक पहुंचाने में लगने वाले समय, शोध, संसाधन और श्रम (S4) का मू्ल्य है। आप मात्र 100₹/माह Subscription Fee देकर इस ज्ञान-यज्ञ में भागीदार बन सकते हैं! धन्यवाद!
Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment
Bank Details:
KAPOT MEDIA NETWORK LLP
HDFC Current A/C- 07082000002469 & IFSC: HDFC0000708
Branch: GR.FL, DCM Building 16, Barakhamba Road, New Delhi- 110001
SWIFT CODE (BIC) : HDFCINBB
Paytm/UPI/Google Pay/ पे / Pay Zap/AmazonPay के लिए - 9312665127
WhatsApp के लिए मोबाइल नं- 9540911078